पाली

Suicide Case : यहां दो युवकों व एक विवाहिता ने दी अपनी जान

Suicide Case in Pali : अलग-अलग जगह हुए आत्महत्या के तीन मामले

2 min read
Oct 18, 2023
पाली जिले के रानी व तखतगढ़ थाना क्षेत्र का मामला

Suicide Case in Pali : पाली जिले में तखतगढ कस्बे के खेड़ावास में मंगलवार देर रात एक विवाहिता ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी थाना क्षेत्र के बलाना गांव के सांडेराव मार्ग पर बुधवार को बबूल की झाड़ियों के बीच एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ मिला। शव पांच से छह दिन पहले का बताया जा रहा है। जिले के रानी पुलिस थाने के बिजोवा फाटक के पास मालगाड़ी की आगे कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली।

विवाहिता ने फंदे पर लटक कर दी जान
तखतगढ कस्बे के खेड़ावास में एक विवाहिता ने मंगलवार देर रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार खुशबू पत्नी नटवर सिंह ने घर के उपर बने कमरे में छत पंखे से फांसी का फंदा बांधकर आत्महत्या की है। पुलिस मृतका के पति की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
तखतगढ थाना क्षेत्र के बलाना गांव के सांडेराव मार्ग पर बबूल की झाड़ियों के बीच एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ मिला। शव पांच से छह दिन पुराना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान ग्राम पंचायत बलाना के गुड़िया गांव निवासी भावेश कुमार पुत्र सवाराम मेघवाल के रूप में हुई है।

युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान
रानी पुलिस थाने के बिजोवा फाटक के पास मालगाड़ी की आगे कूदकर एक युवक ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है युवक का मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने रानी सीएचसी से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। एएसआई रामलाल ने बताया कि सुबह करीब छह बजे बिजोवा निवासी गणेश (42) पुत्र अंबाजी देवासी ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वह मानसिक परेशान बताया जा रहा था। घटना की जानकारी पर देवासी समाज के लोग एवं पुलिस मौके पर पहुंची।

Published on:
18 Oct 2023 08:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर