
मृतक सुरेश व महेश की फाइल फोटो
पाली जिले के निमाज कस्बे में शनिवार सुबह गणपति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार गणेश चतुर्थी पर स्थापित गणेश प्रतिमा का शनिवार सुबह विसर्जन करने नागा जी की धूनी पर गए युवाओं में से महेश पुत्र पारसमल माली की डूबने से मौत हो गई। जबकि उसका साथी सुरेश पुत्र नौरत माली गंभीर घायल हो गया था। उसे निमाज के राजकीय चिकित्सालय में उपचार के बाद ब्यावर रेफर किया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई।
घटना के बाद तालाब किनारे व अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर उपखण्ड अधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई, तहसीलदार शिवजीराम, पुलिस उपाधीक्षक सीमा चौपड़ा भी पहुंचे। पुलिस ने शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
23 Sept 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
