पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र की दो युवतियां आपस में शादी करने की स्वीकृति मांगने को लेकर जैतपुर थाने पहुंची। जहां से उन्हें सखी सेंटर पाली पहुंचाया।
पाली सखी सेंटर प्रभारी देवी बामणिया ने बताया कि रविवार शाम से सोमवार दोपहर तक दोनों युवतियों से तीन-तीन घंटे के अन्तराल में कभी अलग तो कभी साथ बैठाकर काउंसलिंग कर समझाइश की। युवतियों ने कहा कि उन्हें घरवाले नहीं समझते है। वे दोनों एक दूसरे को समझती है इसलिए दोनों एक दूसरे का सहारा बनना चाहती है। सखी सेंटर में केस वर्कर सोनिया जोशी, कुंती बाला, गीता देवी ने दोनों से समझाइस की। सोमवार दोपहर में आखिरकार दोनों युवतियां राजी हुई और विवाह करने से मना कर दिया।
जैतपुर थाने में रविवार को दो युवतियाें ने पहुंचकर समलैंगिक विवाह करने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया था। पुलिस की समझाइश पर भी दोनों युवतियां मानने को तैयार नहीं हुई। इस पर पुलिस ने दोनों युवतियों को सखी सेंटर भेजा था।
जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की दो युवतियों के बीच दोस्ती थी। 20 साल की युवती अक्सर अपने पड़ोस में रहने वाली 25 साल की सहेली के घर पर आती-जाती रहती थी। घरवालों की मानें तो वो कई घंटे तक साथ में रहती थी। इसी बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन, घरवालों को भनक तक नहीं लगी। जिससे दोनों के परिजन परेशानी में आ गए।
Updated on:
17 Jun 2024 08:49 pm
Published on:
17 Jun 2024 08:19 pm