नाडोल/नारलाई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार सुबह रणकपुर से नाड़ोल के आशापुरा माता मंदिर व नारलाई के आई माता मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने दुर्गाष्टमी की पूजा-अर्चन करते हुए प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इसके बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हो गई।
रणकपुर में तीन दिन तक प्रत्याशियों चयन को लेकर चली रायशुमारी के बाद मुख्यमंत्री बुधवार सुबह साढे दस बजे हैलिकॉप्टर से नाडोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में बने अस्थाई हैलिपेड पंहुची। जहां से उन्होंने आशापुरा धाम स्थित माता के मन्दिर में पंहुच कर पूजा-अर्चना की। यहां से वे सडक़ मार्ग से नारलाई पहुंची। जहां पर मंदिर की सैकडों सीढियों की चढ़ाई करते हुए आई माता के दर्शन किए। मंदिर में भगाबाबा व पुजारी भंवर महाराज ने उनसे पुजा-अर्चना करवाई। इस दौरान केन्द्रिय मंत्री पी.पी.चौधरी, ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, सासंद दुष्यन्तसिंह, मारवाड जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी व जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी भी मौजूद थे।
सीएम राजे का शॉल ओढाकर किया स्वागत
नारलाई स्थित आई माता मंदिर में अखिल भारतीय सीरवी समाज व भंवर महाराज द्वारा मुख्यमंत्री राजे को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधान भैराराम मीणा, रानी प्रधान श्रीमती नवरत्न चौधरी, नारलाई ग्राम सेवा सहकारी समिती अध्यक्ष मगनाराम चौधरी, पंचायत समिती सदस्य प्रभुदास वैष्णव, शेखर मीणा, मदनलाल राठौड, जगाराम चौधरी व भवरलाल रावल सहित भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।