पाली

Watch Video : भाजपा नेता ने किया आत्महत्या का प्रयास, जमीन विवाद से आहत होकर उठाया कदम

पाली के शहर के बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

less than 1 minute read
Jun 01, 2025
घायल भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष मुन्ना मकरानी को बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंची 108 एम्बुलेंस।

पाली। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नियाज़ मोहम्मद उर्फ मुन्ना मकरानी ने जमीन विवाद से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उन्हें बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार जारी है।

शहर के कालू कॉलोनी निवासी फिरोज उर्फ गुड्डु ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी कि 28 मई रात उनके पिता नियाज़ मोहम्मद घर पर अकेले थे। परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए थे। तभी उन्होंने कमरे में प्रेस की तार से फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन तार टूट जाने से वह नीचे गिर गए और सिर में गंभीर चोट लग गई। कुछ देर बाद उनका छोटा बेटा साहिल घर लौटा और उन्हें घायलावस्था में पाया। फिर उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सिर की चोट पर टांके लगाए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उसी रात छुट्टी दे दी। रविवार सुबह उन्हें अचानक खून की उल्टी हुई, जिसके बाद परिजन उन्हें 108 एम्बुलेंस से बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे।

वर्षों से जमीन विवाद, आहत होकर उठाया यह कदम

सूचना पर कोतवाली थानाप्रभारी अनिल विश्नोई अस्पताल पहुंचे। यहां घायल भाजपा नेता मुन्ना मकरानी ने बताया कि वे काफी वर्षों से जमीन विवाद में उलझे हैं। उन्हें लगातार समझौता करने का दबाव और धमकियां मिल रही हैं। पिछले 10-15 दिनों से मानसिक तनाव बढ़ने के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मकरानी का अस्पताल में उपचार जारी है।

Updated on:
01 Jun 2025 06:46 pm
Published on:
01 Jun 2025 06:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर