इनको मिले पुरस्कार
विमल इलायची की ओर से बेस्ट कपल का पुरस्कार चंदन और छवि को मिला। भगवती हैंडलूम एंड कलेक्शन की ओर से बेस्ट कपल का इनाम राहुल सोनी व पिंकी सोनी को दिया गया। बेस्ट मेल का पुरस्कार अजय वैष्णव को दिया गया। बेस्ट फीमेल का पुरस्कार लहर जोशी को दिया गया। बेस्ट चाइल्ड प्रियांशी चावला को दिया गया। इसके अलावा 25 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
यह रहे उपस्थित
विमल इलायची की ओर से डिस्ट्रीब्यूटर संपत राज लखवानी व एरिया सेल्स मैनेजर दीपक शर्मा, बालाजी प्राइम बिल्डर के गणेशाराम कुमावत, सिद्धार्थ होटल से निरंजन परिहार, वर्धमान ऑटोमोबाइल से शक्ति सिंह राठौड़, एलआरवी ग्रुप से जितेंद्र वैष्णव, भगवती कलेक्शन एंड हैंडलूम से विशाल भेरवानी उपस्थित रहे। पंकज टांक और रेखा टांक ने एंकरिंग की।