36 घंटे बाद उठाया शवखेत की बाड़ जलाने से नाराज होकर की वृद्ध की हत्या
पाली। ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के पाली-सोजत हाइवे पर मेगा टाउनशिप में वृद्ध चौकीदार की हत्या का पुलिस ने रविवार को राजफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मोर्चरी के बाहर बैठे परिजनों से पुलिस व विधायक ज्ञानचंद पारख ने समझाइश की और 36 घंटे बाद रविवार शाम को शव उठा लिया। गमगीन माहौल में चौकीदार का अंतिम संस्कार किया गया।
ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी विक्रम सांदू के अनुसार शहर के राजेन्द्र नगर निवासी 70 वषीZय चौकीदार मनसाराम भाट की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजन मुआवजा व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। सीओ सिटी अनिल सारण, विधायक ज्ञानचंद पारख, दिलीप औड, गोविन्द बंजारा, श्रवण बंजारा, पार्षद विकास बूबकिया ने बंजारा समाज के लोगों व परिजनों से समझाइश की, इसके बाद शव उठा लिया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने आरोपी मदनलाल पुत्र लालाराम बंजारा निवासी मारू बंजारा नगर नया गांव पाली, रतनलाल पुत्र गोरखराम बावरी निवासी चौकीदारों का बास पाली, चेलाराम उर्फ चेना पुत्र कालूराम बावरी निवासी राइकों का बास टीपी नगर पाली व डूंगाराम पुत्र ठिमरजी बावरी निवासी जोगमाया की ढाणी नया गांव पाली को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में यह किया खुलासा
- मुख्य आरोपी मदन भाट ने पूछताछ में बताया कि उसने खेत की बाड़ जलाने के नुकसान का बदला लेने के लिए अपने साथी रतन बावरी, चेलाराम बावरी व डूंगाराम बावरी के साथ मिलकर मनसाराम की हत्या की।
- मदन ने खुलासा किया कि उसने अपने दोस्त रतन व अन्य साथियों को हत्या करने के बदले मीट व शराब पार्टी दी। आरोपी रतन, चेलाराम बावरी, डूंगाराम बावरी रात में मदन के खेत पर आए और हत्या करने के लिए सरिया और लाठियां ली। मृतक मनसाराम को आवाज देकर कमरे से बाहर बुलाया और उस पर वारकर हत्या कर दी।
- हत्या के बाद आरोपी वहां से भाग गए। वे घर पर आकर सो गए। पुलिस को संदेह होने पर मदन से पूछताछ की तो राज खुल गया।