पाली/रोहट। जिले के रोहट से जोधपुर तक का भाड़ा यूं तो 50 रुपए से भी कम है, लेकिन जलदाय विभाग [ water Department ] जोधपुर से रोहट [ Rohat to Jodhpur ] के रोजाना 6900 रुपए से भी अधिक खर्च करने वाला है। इस तरह रोहट की आवश्यकता से कम पानी पहुंचाने [ Water transport ] में ही रोजाना विभाग को कम से कम 5 लाख 60 हजार रुपए खर्च करने होंगे।
विभाग को यह राशि जिले में आए महाजल संकट [ Drinking water crisis ] के कारण खर्च करनी पड़ेगी। विभाग ने अभी यह योजना 16 अगस्त तक के लिए तैयार की है। इस तरह 20 जुलाई से 16 अगस्त तक टैंकर से पानी परिवहन करने पर विभाग को 1 करोड़ 56 लाख 28 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इतनी बड़ी रकम खर्च करने पर भी पानी जोधपुर से रोहट तक ही पहुंचेगा। इसके बाद 78 गांवों में रोहट के फिल्टर हाउस [ Filter house ] से टैंकरों के माध्यम से पानी भेजने [ water supply from tanker ] के लिए राशि अलग से खर्च करनी होगी। इसे लेकर विभाग ने वित्त विभाग को प्रपोजल बनाकर भेज रखा है। वहां से इसके लिए स्वीकृति भी लगभग मिल चुकी है।
अभी चल रहे 14 टैंकर
रोहट कस्बे सहित क्षेत्र के 79 गांवों में अभी जवाई बांध से जलापूर्ति की जा रही है। जवाई का पानी जैतपुर, रोहट व कानावास तक जाता है। यहां से पानी 14 टैंकरों के माध्यम से गांवों में भेजा जा रहा है। जोधपुर से पानी परिवहन करने पर कानावास से पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। उसके बाद रोहट व जैतपुर से ही पानी गांवों में भेजा जाएगा।
20 लाख लीटर पानी रोजाना आएगा
रोहट क्षेत्र को रोजाना करीब 30 लाख लीटर पानी की जरूरत होती है। जबकि टैंकरों के जोधपुर से रोहट के बीच रोजाना 60 से 80 फेरे करने पर करीब 20 लाख लीटर रॉ वाटर पहुंचेगा। जिसे रोहट के फिल्टर हाउस में फिल्टर करने के बाद गांवों में भेजा जाएगा।
30 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन देंगे पानी
रोहट क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए टैंकरों से पानी परिवहन करने की योजना बनाई है। जोधपुर में कुड़ी या उम्मेद सागर [ Ummed Sagar ] जहां भी पानी उपलब्ध होगा। वहां से परिवहन किया जाएगा। रोहट में 30 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से पानी दिया जाएगा। -राजेश अग्रवाल, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग, पाली