
Weather Update : पाली जिले में गुरुवार सुबह हल्का कोहरा छाया, लेकिन सर्दी का असर कम रहा। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे दिन के समय सर्दी का असर बहुत कम रहा। हवा भी अधिक तेज व सर्द नहीं होने के कारण लोगों को ठंडक से राहत मिली। उधर, पाली संभाग के माउंट आबू में लगातार चौथे दिन तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस रहने के कारण लोग ठिठुर गए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4-5 दिन में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव आने की संभावना नहीं है।
गंगानगर व हनुमानगढ़ में रह सकता है शीत दिन
पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर व हनुमानगढ़ के लिए मौसम केन्द्र की ओर से शुक्रवार को शीतदिन और अति घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं पश्चिमी राजस्थान के अन्य जिलों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, धौलपुर, भरतपुर, अलवर जिलों के लिए भी मौसम विभाग की ओर से शीतदिन व कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
19 Jan 2024 07:48 am
Published on:
19 Jan 2024 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
