
पाली की नई एसपी पूजा अवाना (फोटो:पत्रिका)
Pali SP Pooja Awana: पाली जिले को नई SP मिल गई हैं। SP के तौर पर पूजा अवाना ने आज सुबह 10:30 बजे अपना पदभार संभाला। इसके बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि 'वह पुलिस मुख्यालय की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था को सुधारने पर जोर देंगी।'
नई एसपी ने साफ कहा कि 'उनका मुख्य फोकस संगठित अपराध और नशे के कारोबार को खत्म करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में नशा बेचने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। इसके अलावा, साइबर क्राइम पर भी सख्ती से काम किया जाएगा। लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे।'
एसपी पूजा अवाना जैसे ही ऑफिस पहुंचीं, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सीओ सिटी उषा यादव सहित अन्य ने उनका स्वागत किया। पूजा इससे पहले फलोदी में SP थीं और वहां से ट्रांसफर होकर पाली आई हैं।
नोएडा के अट्टा गांव की रहने वाली पूजा अवाना 2012 बैच की हैं। उनके पिता चाहते थे कि बेटी पुलिस की वर्दी पहने और उसी सपने को पूरा करने के लिए पूजा ने मेहनत की। पहली बार 2010 में UPSC देने के बाद 2011 में सफलता मिली। ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग पुष्कर में हुई और फिर फलोदी में एसपी रहीं।
Published on:
23 Jul 2025 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
