
पाली. शहर के सर्किट हाउस मार्ग पर शुक्रवार को ट्रक से पाइप उतारते समय एक श्रमिक की विद्युत लाइन की चपेट में आकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल में परिजन व समाज के लोग एकत्रित हो गए। परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए समाज के लोगों ने मुआवजे के बाद ही पोस्टमार्टम की बात कही। ठेकेदार द्वारा मुआवजा देने एवं श्रमिक योजना के तहत बीमा राशि दिलाने के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
कोतवाली थाने के एएसआई मांगूसिंह के अनुसार ठेकेदार कमलजीतसिंह खेड़ा का सर्किट हाउस रोड पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। शुक्रवार दोपहर धाकड़ी (शिवपुरा) हाल राजीव कॉलोनी निवासी श्रमिक पारसमल (३४) पुत्र चौथराम प्रजापत ट्रक से पाइप उतार रहा था। इस दौरान विद्युत तार की चपेट में आकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी मैनादेवी अपने पुत्र हितेश (७) व पुत्री गुड्डी (६) के साथ बांगड़ अस्पताल पहुंची। पति का शव देख उसके होश उड़ गए। रो-रो कर उसका हाल बुरा हो गया। मां को रोती देख दोनों बच्चे भी रोने लगे। मोहल्ले की अन्य महिलाएं मैनादेवी को सांत्वना देती नजर आई।
नादान बेटी पापा को उठने का आग्रह करती रही
छह साल की मासूम गुड्डी नहीं समझ सकी कि उसे पिता की हादसे में मौत हो चुकी है। वह बस रोते हुए एक ही बात कहती रही। पापा उठो न आपने कहा था शाम को आऊगां जब गुडिय़ा लाकर दूंगा। आप तो कुछ बोल भी नहीं रहे हो अब मुझे गुडिय़ा कौन लाकर देगा।
पति-पत्नी मजदूरी कर चलाते थे घर
जानकारी के अनुसार मृतक की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वह काम-काज के सिलसिले में कुछ वर्ष पूर्व पाली आया था। राजीव कॉलोनी क्षेत्र में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहा था। घर खर्च चलाने के लिए दोनों पति-पत्नी मजदूरी करते थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
