
Yoga Festival : भोर की पहली किरण के साथ सजेगा सेहतमंद बनने का मेला
Yoga Day 2023 : करो योग, रहो निरोग के नारे को साकार करने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले योग महोत्सव का आगाज शनिवार से होगा। सुल्तान स्कूल में भोर की पहली किरण के साथ शहरवासी योग की विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश देंगे।
इस योग महोत्सव को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों में उत्साह है। हर कोई इसमे भाग लेने को आतुर है। योग शिविर संयोजक तिलोक चौधरी ने बताया कि सात वर्षों से शहर में राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योगाभ्यास का आयोजन करवाया जा रहा है। इस बार यह योग महोत्सव 19 जून तक शहर के अलग-अलग स्थलों पर आयोजित किया जाएगा।
नौ दिन तक इन स्थलों पर शहरवासी करेंगे योगाभ्यास
10 जून : सुल्तान स्कूल मैदान
11 जून महादेव बगीची
12 जून शिवमंदिर उद्यान शिवाजी नगर
13 जून पटेल छात्रावास
14 जून गांधी नगर उद्यान
15 जून आदर्श नगर उद्यान आई माता पार्क
16 जून नेहरू उद्यान
17 जून पुलिस लाइन
18 जून सुभाष पार्क
19 जून वृदांवन चौपाटी
Published on:
09 Jun 2023 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
