Case of Suicide in Pali Rajasthan : पाली के सदर थाना क्षेत्र के लांबिया गांव की है घटना
Case of Suicide in Pali Rajasthan : राजस्थान के पाली के सदर थाना क्षेत्र के लांबिया गांव में एक युवक का शव घर के बाथरूम में फंदे पर झूलता मिला। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि लांबिया गांव निवासी भोलीदेवी पत्नी वोराराम सीरवी ने रिपोर्ट दी कि उसका 21 साल का पोता किशन पुत्र ओकाराम सीरवी मुम्बई में रहता है। कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था। सोमवार रात को किशन और नरेन्द्र छत पर सो रहे थे।
मंगलवार सुबह किसी काम से वह छत पर गई तो नरेन्द्र सो रहा था और किशन नजर नहीं आया। बाथरूम में जाकर देखा तो किशन ओढ़नी के फंदे पर झूलता मिला। जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।