पाली

यहां पंचायतराज जनप्र​धि​नि​धियों ने कर दिया साधारण सभा का बहिष्कार…जानें कारण

साधारण सभा

less than 1 minute read
Jun 09, 2023
यहां पंचायतराज जनप्र​धि​नि​धियों ने कर दिया साधारण सभा का बहिष्कार...जानें कारण

पाली. जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला परिषद की साधारण सभा का जिला परिषद सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया। इससे बैठक नहीं हो सकी। बाद में राजस्थान जिला परिषद संघर्ष समिति के बैनर तले सदस्यों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी को 11 सूत्री मांगाें का ज्ञापन सौंपा।जिला संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष शैलेश वर्मा के नेतृत्व में एडीएम को सौंपे ज्ञापन में उन्हाेंने कई मांगें रखी। जिसमें प्रति सदस्यों को क्षेत्र में विकास कार्य के लिए 25 लाख का बजट आवंटन, मासिक वेतन, उप जिला प्रमुख को 90 कार्य दिवस वाहन की सुविधा, टोल फ्री, इत्यादी सुविधाओं की मांग प्रमुख है।

ज्ञापन सौंपते समय उपजिला प्रमुख जगदीश चौधरी, जिला परिषद सदस्य आशा कुमावत, चुन्नीलाल राजोला, धीराराम मीणा, सुमित्रा सरगरा, दुर्गा सीरवी, रासा सिंह रावत, बहादुर सिंह, सोनू रावत, जयंतीलाल मीणा, हरिशंकर मेवाड़ा व निहारिका सिंह समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

बिना चर्चा लौटे अधिकारी
साधारण सभा के लिए जिलेभर के पंचायतराज अधिकारी भी पाली आए हुए थे। सदस्यों के बहिष्कार के कारण अधिकारियों को बिना चर्चा के ही लौटना पड़ा। साधारण सभा में जिलेभर के विकास अधिकारी भी शामिल होने आए थे।

Published on:
09 Jun 2023 10:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर