28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीलामी में आकर्षित करेगा 18 कैरेट का हीरा, करोड़ों में लगेगी बोली

नीलामी में आकर्षित करेगा 18 कैरेट का हीरा, करोड़ों में लगेगी बोली

less than 1 minute read
Google source verification
 18 carat diamond will attract in auction, say quote in crores

18 carat diamond will attract in auction, say quote in crores

पन्ना। मप्र के पन्ना जिले में इस बार हीरों की नीलामी प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो रही है। महेंद्र भवन स्थित हीरा कार्यालय में होने वाली नीलामी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नीलामी में इस बार उथली हीरा खदानों से निकले कुल 190 हीरों को रखा जाएगा। इसमें 18.13 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा सभी के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

इसकी नीलामी 3 लाख से लेकर ६ लाख रुपए प्रति कैरेट या इससे भी अधिक कीमत पर हो सकती है। गौरतलब है कि जिले में सैकड़ों की संख्या में उथली हीरा खदानों के पट्टे जारी हैं। जिनसे निकलने वाले हीरों को हीरा कार्यालय में जमा कराया जाता है। दूसरे सबसे बड़े हीरे का वजन 2.69 कैरेट है।

हीरा विभाग के अनुसार हीरों की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर चालू रहेगा। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया जाएगा। इसमें उज्ज्वल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 190 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 181.62 कैरेट है की अनुमानित राशि लगभग 1 करोड 7 लाख 33 हजार 338 रुपए है।

इच्छुक बोलीदार 5 हजार रुपए की अमानत राशि जमा कर बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी।