
28 trees of Ganja were flowing in the garden
पन्ना। मप्र के पन्ना जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवटपुर में गांजा के पेड़ लगाकर खेती किए जाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार के निर्देश एवं एसडीओपी अजयगढ़ इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन में धरमपुर थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने विशेष टीम के साथ ग्राम केवटपुर स्थित अयोध्या प्रसाद पिता शिवबालक के बगीचे में कार्रवाई कर गांजा के 28 पेड़ जब्त किए। जिनका वजन 11 किलो 600 ग्राम रहा और कीमत 50 हजार रुपए अनुमानित बताई गई है।
आरोपी के पास गांजा की खेती संबंधित लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण उपरांत न्यायालय में पेश किया गया।
बाइक अनियंत्रित होने से युवक घायल
जिला मुख्यालय से गुनौर जा रहे गंगाराम पटेल सड़क हादसे में घायल हो गया। उक्त घटना सकरिया के पास हुई। घायल ने बताया कि वह बाइक से जा रहा था कि इसी दौरान क्रासिंग लेते समय वाहन अनियंत्रित हो गया और वह गिरकर घायल हो गए। युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
Updated on:
28 Jun 2019 10:37 pm
Published on:
28 Jun 2019 10:35 pm

बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
