18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीरों की नीलामी – MP मे 21 से शुरू होगी 307 कैरेट के हीरों की नीलामी

- डायमंड सिटी में सजेगा हीरों का बाजार -चार करोड़ से ज्यादा का होगा कारोबार

2 min read
Google source verification
heera_market.png

diamond auction

पन्ना। डायमंड सिटी पन्ना में 21 फरवरी से फिर हीरों का बाजार (diamond auction) सजेगा। नीलामी में 307.03 कैरेट के 217 हीरे रखे जाएंगे। जिनकी अनुमानित कीमत करीब चार करोड़ रुपए है। 11.88 कैरेट के उज्ज्वल किस्म के नायाब हीरे सहित 6 से ज्यादा बड़े हीरे (diamond auction) आकर्षण का केंद्र होंगे। पिछली नीलामी (diamond auction) 18 अक्टूबर 2022 को हुई थी, तब 355.96 कैरेट के 204 हीरे रखे गए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग नहीं होने से 73.42 कैरेट के 49 हीरे ही नीलाम हुए थे।

20 फीसदी राशि तत्काल जमा करनी होती है
नीलामी (diamond auction) में हिस्सा लेने के लिए व्यापारियों, फर्मों या कंपनी को पांच हजार रुपए अमानत राशि जमा कर पंजीयन कराना होगा। उच्चतम बोली (diamond auction) लगाकर हीरा खरीदने वाले को कुल कीमत की 20 फीसदी राशि तुरंत जमा करनी होगी। बाकी 80 फीसदी राशि 30 दिन के अंदर जमा करनी होगा। ऐसा नहीं करने पर 20 फीसदी नीलामी मूल्य और पांच हजार रुपए अमानत राशि जब्त कर ली जाएगी।

जैम क्वालिटी के यह हीरे होंगे आकर्षण
11.88, 9.64, 6.44, 6.29, 6.70
(वजन कैरेट में)

वहीं इस संबंध में पन्ना के हीरा अधिकारी रवि पटेल का कहना है कि इस बार नीलामी में 307.03 कैरेट वजन के 217 हीरे रखे जाएंगे। बाजार के मंदी से उबरने से इस बार हीरों की अच्छी कीमत (diamond auction) मिलने की उम्मीद है।

हीरा खरीदने के लिए ऐसे पहुंचें पन्ना
प्लेन से निकटतम एयरपोट खजुराहो है। यहां से कार और बस से पन्ना पहुंचा जा सकता है। ट्रेन से निकटतम रेलवे स्टेशन सतना 72 किमी हरपालपुर 124 किमी, खजुराहो 48 किमी, छतरपुर 72 किमी इन स्टेशनों तक ट्रेन से पहुंचकर वहां से बस के माध्यम से पन्ना तक पहुंचा जा सकता है। बस से छतरपुर सतना कटनी बांदा से पन्ना के लिए नियमित रूप से प्रतिदिन बस सुविधा उपलब्ध है।

ज्ञात हो इससे पहले साल 2022 में भी पहली नीलामी फरवरी में हुई थी। इसमें 225.72 कैरेट के 154 हीरे रखे गए थे। जिसमें 160 कैरेट के 88 हीरे 3.51 करोड़ में नीलाम हुए थे। वहीं 2022 में साल के अंतिम महीने में परंपरागत रूप से होने वाली हीरों की नीलामी स्टॉफ की कमी और अच्छे हीरों की कमी के कारण नहीं हो सकी है। इससे लगभग 325 कैरेट के हीरों को बोली का इंतजार रहा।

उस समय रवि पटेल, हीरा अधिकारी का कहना था कि स्टॉफ का इश्यू नहीं है। हमारे पास अच्छे हीरे जमा नहीं हुए हैं। अभी अंतराष्ट्रीय मार्केट में मंदी के कारण भी व्यापारी उस हिसाब से खरीदी के लिए नहीं आ रहे हैं। जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में नीलामी करा देंगे।