18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या कर प्रेमी ने काटा था खुद का भी गला

एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का गला स्कूल जाते समय काट कर उसकी हत्या कर दी थी, इसके बाद उसने अपना भी गला काट कर जान दे दी.

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या कर प्रेमी ने काटा था खुद भी गला

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या कर प्रेमी ने काटा था खुद भी गला

पन्ना. पबजी की लत के आदि एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का गला स्कूल जाते समय काट कर उसकी हत्या कर दी थी, इसके बाद उसने अपना भी गला काट कर जान दे दी, इस बात का खुलासा हत्या के 40 दिन पुलिस ने कर हत्या की पूरी कहानी बताई। तो सुनने वालों के भी होश उड़ गए, क्योंकि प्रेमी अपनी प्रेमिका की हत्या करने के लिए जो चाकू लेकर आया था, वह इतना अधिक धारदार था कि उससे तांबे का वायर तक आसानी से कट जाता है।


जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के सलेहा में एक प्रेमी युवक ने ही छात्रा को बीच सडक़ पर रोककर चाकू से गोदकर मार डाला था। इसके बाद पकड़े जाने के डर से उसने खुद का भी गला काटकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में 40 दिन बाद दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है।

एसपी धर्मराज मीना के अनुसार हत्या करने वाला युवक सोनू पिता लल्लूराम वर्मा पबजी खेलने का आदी था। लडक़ी से अनबन के चलते उसने उसकी जान ले ली थी, बताया जा रहा है कि छात्रा 10 अक्टूबर को सुबह वह तिमाही परीक्षा देने स्कूल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में सोनू ने उस पर हमला कर दिया। छात्रा के शव से 100 मीटर की दूरी पर ही सोनू का शव मिला था। बताया जाता है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

काफी धारदार था चाकू
एसपी ने बताया कि आरोपी जिस फैक्ट्री में काम करता था, चाकू वहीं से लेकर आया था। चाकू इतना मजबूत और धारदार था कि तांबे के तार आदि भी आसानी से कट जाते थे।