28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्ना

PANNA; कागज के कपड़े डिजाइन कर सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बनीं किसान की बेटी, कमाई जान कर रह जाएंगे दंग

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर बनाए मिलियन्स फॉलोअर्स, पेपर क्वीन के नाम से मशहूर हुई सुडोर गांव की बेटी

Google source verification

पन्ना. सुडौर निवासी किसान की बेटी अपेक्षा राय कागज से आकर्षक ड्रेस डिजाइन कर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है। उनकी इस कला से देशभर के लोग कायल हैं। आपेक्षा खुद से ड्रेस डिजाइन किए कपड़े पहनकर न सिर्फ फैशन वाक करती हैं, बल्कि वीडियो शूटकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में अपडोल करती हैं। इससे विभिन्न प्लेटफार्मों में उनके मिलियन्य में फॉलोअर हो गए। सोशल मीडिया पर वह पेपर क्विीन के नाम से लोकप्रिय हो गई हैं। पत्रिका को बताया कि वह फैशन डिजाइनिंग में कॅरियर बनाना चाहती हैं। जिसके लिए मार्गदर्शन व प्रशिक्षण की जरूरत है।

डेढ़-दो घंटे तैयार कर लेती हैं ड्रेस
पेपर क्वीन अपेक्षा सुडौर निवासी किसान झल्लू राय की बेटी हैं। बचपन से ही अखबारों से आकर्षक डिजाइन बनाने का शौक है। एक ड्रेस डिजाइन करने में उन्हें डेढ़-दो घंटे ही लगते हंै। आपेक्षा दीपिका पादुकोण के मेट गाला गाउन से लेकर नोरा फतेही की जलपरी ड्रेस अखबार के टुकड़ों से डिजइन कर चुकी हंै।

you Tube में वीडियो देखकर सीखा हुनर
अपेक्षा बताती हैं, you Tube में वीडियो देख अलग-अलग डिजाइन के कपड़े बनाना सीखा। कौशल विकास केंद्र से सिलाई-कढ़ाई सीखा। बड़ी बहन नीलम वीडियो शूट करती हैं और कपड़े बनाने में उनकी मदद करती हैं। वह जो भी ड्रेस डिजाइन करती हैं, उसे खुद पहनकर देखती हैं और फैशन डिजाइङ्क्षनग के क्षेत्र में आगे काम करना चाहती हैं। इसके लिए उन्हें मार्गदर्शन और तकनीकी प्रशिक्षण की जरूरत है।

सोशल मीडिया पर 1.3 मिलियन फलोअर्स
अपेक्षा कॉगज के खुद से डिजाइन किए हुए कपड़ों के वीडियो से सोशल मीडिया प्लेटफार्म में खूब मशहूर हो रही हैं। प्रतिबंधित हो चुके सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक में भी अपेक्षा के 2 मिलियन फॉलोअर्स थे। अब एमक्स प्लेयर पर उनके 1.3 मिलियन, जोश पर 1.2 मिलियन, टिक्की पर 4.6 के और इंस्टाग्राम पर 108 के फॉलोअर्स हैं। इन प्लेटफामर्स से उन्हें अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है। इससे परिवार चलाने में माता-पिता की मदद भी करती हैं।