28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

218 हीरों की नीलामी शुरू, यहां हैं 5.63 से 11.88 कैरेट के नायाब हीरे

नायाब हीरों की नीलामी शुरू हो गई है, अगर आप भी हीरों के शौकीन हैं, तो इस नीलामी में शामिल होकर आप भी दाम लगा सकते हैं.

2 min read
Google source verification
218 हीरों की नीलामी शुरू, यहां हैं 5.63 से 11.88 कैरेट के नायाब हीरे

218 हीरों की नीलामी शुरू, यहां हैं 5.63 से 11.88 कैरेट के नायाब हीरे

पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना में एक से बढ़कर एक नायाब हीरों की नीलामी शुरू हो गई है, अगर आप भी हीरों के शौकीन हैं, तो इस नीलामी में शामिल होकर आप भी दाम लगा सकते हैं, नीलामी में भाग लेने के लिए आपको महज 5 हजार रुपए जमा कराने होंगे, इसके बाद अगर आप कोई हीरा खरीद लेते हैं, तो दो किश्त में एक महीने में पूरी राशि जमा करानी होगी। अन्यथा आपके द्वारा जमा किए गए 5 हजार भी डूब जाएंगे।

संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में मंगलवार 21 फरवरी से शुरू हुई नीलामी में 312.69 कैरेट के 218 हीरे रखे जाएंगे। इनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ है। 11.88 कैरेट का उज्जवल नायाब हीरा सहित आधा दर्जन से अधिक बड़े हीरे आकर्षण का केंद्र होंगे। कुछ हीरे तो 50 लाख से एक करोड़ तक की कीमत के हैं। 2023 में हो रही पहली नीलामी में इस बार एक सैकड़ा हीरा कारोबारी व फार्मों के शामिल होने की उम्मीद है। रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पूरी दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही थी। लिहाजा, गत वर्ष सिर्फ दो बार हीरों की नीलामी कराई। अक्टूबर में हुई दूसरी नीलामी में मंदी के चलते 80 फीसदी हीरे पेंडिंग चले गए थे।

नीलाम के लिए पांच हजार की अमानत राशि जमा कर कोई भी पंजीयन करा सकता है। उच्चतम बोली लगाने वाले को हीरा मिलेगा। 20 फीसदी राशि तुरंत जमा करनी होगी, जबकि शेष 80 फीसदी राशि को 30 दिनों के अंदर जमा करना होगा। ऐसा नहीं कर पाने पर 20 फीसदी नीलामी मूल्य और 5 हजार अमानत राशि जब्त कर ली जाएगी।

यह हीरे होंगे आकर्षण

हीरे का वजन गुणवत्ता

11.88 जैम

9.64 जैम

6.44 जैम

6.29 जैम

6.70 जैम

5.63 जैम
ऐसे पहुुंचे पन्ना

प्लेन से-सबसे नजदीकी एयरपोर्ट खजुराहो 48 किमी दूर है। कुछ ही दूर पन्ना टाइगर रिजर्व का मडला गेट पड़ेगा। हीरा खरीदने के साथ बाघों के दीदार भी कर सकते हैं।

ट्रेन से: ट्रेन से आने वाले सतना, हरपालपुर या खजुराहो स्टेशन में उतरें। सतना से पन्ना 72 किमी दूर है। खजुराहो से करीब आध घंटे व हरपालपुर से 124 किमी दूर है।

बस से: बस छतरपुर, सतना व खजुराहो से प्रतिदिन बसें चलती हैं।