20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेनीसागर तालाब की चौपाटी पर अतिक्रमण का साया, पार्क में रखी कुर्सियां तोड़कर जमा ली अपनी-अपनी दुकानें

नपा की अनदेखी: सौंदर्यीकरण के लिए पार्क में रखी कुर्सियां तोड़कर अतिक्रमणकारियों ने जमा ली दुकानें

2 min read
Google source verification
beni sagar talab in Panna

beni sagar talab in Panna

पन्ना। नगर पालिका द्वारा बेनीसागर तालाब के पास चौपाटी का निर्माण कराया गया था। पर कुछ ही दिन बाद अतिक्रमणकारियों ने बाउंड्री व कुर्सियां तोड़कर कब्जा जमा लिया है। नगर परिषद के सुस्त रवैए के कारण यहां की धरोहरें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं।

गौरतलब है कि इस स्थान पर आधा दर्जन से अधिक दुकानें रखी गई हैं। पास ही शराब की दुकान होने से देर शाम यहां शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है। इससे यहां आए दिन मारपीट की शिकायत मिलती रहती है। यहां गिट्टी, बालू व दुकानों का रद्दी सामान भी ढेर के रूप में जमाया गया है।

अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त

इस संबंध में दुकानदारों से बात की गई तो उनका कहना है कि नपा को रोजना पैसा देते हैं। वही कुछ स्थानीय बुजुर्गों ने बताया है कि नपा के कुछ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होने से अतिक्रमण को बल मिलता है।

लाखों रुपए डूबे
कई वर्षों पूर्व बनवाए गए चौपाटी में लाखों रुपए खर्च कर दीवार, वाउंड्री, घास व कुर्सियों सहित अन्य का सौंदर्यीकरण किया गया था। कई दिन बीतने के बाद अब यह स्थान शहर के सबसे बदहाल स्थानों की श्रेणी में है। दुकानों की गंदगी व अन्य सामान तालाब में फेंक दिया जाता है जिससे तालाब का पानी गंदा हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जरूरतमंद को 30 हजार रुपए की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने बताया कि ग्राम गढ़ोखर निवासी सुमन राजा को यह राशि दी गई है। यह राशि सिद्धांता रेडक्रास सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है।

आंगनबाड़ी दीदी की भर्ती प्रक्रिया निरस्त
जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी दीदी की होने वाली नियुक्ति की प्रक्रिया कमिश्नर एकीकृत बाल विकास सेवा संदीप यादव द्वारा 24 फरवरी को आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में निरस्त किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व विभाग में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में एक दीदी की नियुक्ति की जानी थी।