
पन्ना. मध्यप्रदेश में आए दिन सर्प के मिलने और सर्पदंश की खबरें सामने आ रही है। बारिश का मौसम है और ऐसे में सर्पों का निकलना आम बात है। जब मानव से इनका आमना सामना होता है तो अपनी जान बचाने सर्प लोगों पर हमला कर देता है। लेकिन ये खबर कुछ अलग है। पन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बे में एक ब्लैक कोबरा को तहसीलदार का चेंबर पसंद आ गया और कोबरा ने वही डेरा जमा लिया।
तहसील के स्टाफ ने जब ब्लैक कोबरा को देखा तो उनकी हालत खराब हो गई। मौके पर तहसीलदार भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि अजयगढ़ पन्ना टाईगर रिजर्व और उत्तर वन मंडल के मध्य बसा है इसलिए जंगल से भटके हुए वन्य प्राणियों विषैले जीव जंतुओं यहां आ जाते हैं।
अजयगढ़ में घरों दुकानों और खेत खलिहानों आदि में कोबरा सहित अन्य सर्पों के घूमने की सूचनाएं आए दिन आती रहती हैं। लेकिन जब तहसीलदार के चेंबर में ही एक ब्लैक कोबरा घुस गया तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अजयगढ़ के प्रभारी तहसीलदार सुरेंद्र कुमार को जब स्टाफ ने बताया तो उनके द्वारा तत्काल रेंज ऑफिसर को फोन लगाया गया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना की गई। तहसीलदार के चेंबर में टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद ब्लैक कोबरा को पकड़ा जा सका।
वन अमले की टीम ने कोबरा को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। सर्पमित्र मन्नान खान के मुताबिक पकड़ा गया ब्लैक कोबरा काफी विषैला सांप है। इसके डसने पर मौत हो जाती है और लोग यदि समय पर अस्पताल जाने के बजाय झाड़-फूंक में समय बर्बाद करते है तो मौत निश्चित है।
वन अमले ने लोगों से कहा कि ऐसे विषैले वन्य प्राणी यदि किसी के घर में आ जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। बस बिना देर किए और सर्प को क्षति पहुंचाए वन विभाग से संपर्क करना चाहिए। वन विभाग की टीम इन सर्प का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ देंगे। बताया जा रहा है कि ब्लैक कोबरा के तहसीलदार चेंबर से पकड़े जाने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।
Published on:
06 Sept 2022 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
