
पीएम मोदी के खिलाफ बोलने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को मिली जमानत
पन्ना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को जमानत मिल गई है, वे पिछले ढ़ाई माह से पन्ना जिले की पवई जेल में बंद थे, उन्हें 27 फरवरी को जबलपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पन्ना जिले में आयोजित कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, इसके बाद 13 दिसंबर 2022 को राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद से वे पन्ना जिले की पवई जेल में बंद थे।
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को जबलपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है, जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है, हालांकि पटेरिया ने वीडियो वायरल होने के बाद सफाई देते हुए एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि मैं गांधी को मानने वाला हूं और गांधी को मानने वाला कभी हत्या की बात नहीं कर सकता है।
ढ़ाई माह बाद आए जेल से बाहर
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया करीब 2.5 माह बाद जेल से बाहर आए हैं, उन्हें आज यानी 27 फरवरी को जबलपुर हाईकोर्ट से जमानत मिली है, कुछ दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव भी राजा पटेरिया से मिलने पहुंचे थे, तब उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि जल्द ही उनकी जमानत करवा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा की सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त कर रही है।
Published on:
27 Feb 2023 03:14 pm

बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
