
diamond park in panna
पन्ना। मप्र के पन्ना जिले के उथली हीरा खदानों से निकलने वाले हीरों की नीलामी बीते करीब पांच माह से नहीं हुई है। इससे हीरा जमा करने वाले मजदूर और खदान संचालक परेशान हैं। वैवाहिक सीजन में उन्हें रुपए की जरूरत है, लेकिन हीरों की नीलामी ही नहीं होने से परेशान हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार का गठन होने के बाद दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नीलामी हुई थी। जिसमें 42.59 कैरेट का हीरा 2.55 करोड़ रुपए में बिका था। उसी दिन एक 18 कैरेट का जैम क्वालिटी वाला हीरा भी जमा हुआ था। उक्त नीलामी के बाद जिला प्रशासन के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्तता के कारण हीरों की नीलामी नहीं कराई जा सकी। लगातार पांच माह से हीरों की नीलामी नहीं होने से हीरा जमा करने वाले मजदूर वर्ग के लोग परेशान हैं।
सभी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद शायद जिला प्रशासन द्वारा नीलामी कराई जाए। अभी वैवाहिक सीजन चल रहा है। इससे कुछ लोग हीरे बिकने से मिलने वाले रुपए से ही विवाह कार्यक्रम आस लगाए थे, लेकिन नीलामी नहीं हो पाने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर रहा है।
हर माह नीलामी का नियम
नई हीरा नीति के अनुसार हीरा कार्यालय में जमा होने वाले हीरों की हर माह नीलामी के निर्देश हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता और प्रशासन की चुनावी तैयारियों में व्यस्तता के कारण हीरों के नीलामी प्रकिया इस साल अभी तक शुरू नहीं हो पाई है, जबकि साल शुरू हुए पांच माह चल रहे हैं। जिला प्रशासन को हीरे जमा करने वाले मजदूरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द हीरों की नीलामी करानी चाहिए।
Published on:
11 May 2019 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
