पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन-दहाड़े गोली चला देते हैं। ऐसा ही एक मामला बृजपुर थाना अंतर्गत पहाड़ी खेड़ा चौकी में सामने आया है। जहां गुरुवार की रात जुआं खेलते समय तीन-चार युवकों में आपसी विवाद हुआ और फिर यह विवाद आपसी समझौते में बदल गया। फिर जैसे ही सभी युवक खाना खाने के लिए अपना ढाबा पहुंचे। तो ढाबा मालिक रात का समय ज्यादा होने की बजह से खाने के लिए मना कर दिया।
देखते ही देखते सभी साथी आग-बबूला हो गए और एक बार फिर आपस में विवाद करने लगे। जैसे ही सुबह करीब 6:30 बजे तो एक साथी ने दूसरे साथी पर गोली चला दी। गोली लगने से 25 वर्षीय युवक सुमन राज मिश्रा की मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही बृजपुर थाना पुलिस सहित अजयगढ़ एसडीओपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।