जीवनदायिनी किलकिला नदी के संरक्षण का संकल्प लेते हुए बुधवार को सैकड़ों लोगों ने श्रमदान कर बड़ी देवी मंदिर के घाट की सफाई की। इससे पहले मैक्सेस पुरस्कार से सम्मनित जल बाबा डॉ. राजेन्द्र सिंह ने मप्र जल विरादरी द्वारा जारी इस मुहिम का शुभारंभ किया। इस दौरान मौजूद लोगों को उन्होंने जल का महत्व बताते हुए जीवनदायिनी के संरक्षण का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में जल विरादरी सदस्यों के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।