22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्ना टाइगर रिजर्व में भड़का हाथी, महावत पर किया हमला, गंभीर हालत में रीवा रेफर, पर्यटक बरते ये सावधानियां

रिजयूवनेशन कैंप के तैयारी के दौरान हादसा

2 min read
Google source verification
World elephant day: रेस्क्यू सेंटर में हाथियों को दूल्हे की तरह सजाकर की गई पूजा, फिर खिलाया लजीज भोजन

World elephant day

पन्ना. पन्ना टाइगर रिजर्व के साप्ताहिक रिजयूवनेशन कैंप के दौरान सोमवार को प्रहलाद नामक हाथी भड़क गया और महावत विष्णु पर हमला कर दिया। जिसमें महावत गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पन्ना लाया गया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। कैंप की तैयारियों के बीच पार्क प्रबंधन की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। सुबह करीब 10.30 बजे हाथी ने महावत पर हमला किया। शुरू में लगा कि दोनो एक दूसरे से खिलवाड़ कर रहे हैं, किसी ने ध्यान नहीं दिया, बाद में हाथी ने सूढ़ से महावत को दबाना शुरूकर दिया। तब लोग समझे और महावत को छुड़ाया।

महावत पर हमले की पहली घटना
पन्ना टाइगर रिजर्व में 14 हाथी हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी हाथी ने महावत पर हमला किया हो। इससे महावत और चारा कटरों में थोड़ी दहशत तो है। वहीं मामले में पार्क प्रबंधन की चूक भी सामने आई है।

हाथियों को सजाया जा रहा था
गौरतलब है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में रविवार को एक सप्ताह तक चलने वाले रिजयूवनेशन कैंप का शुभारंभ किया गया। इसमें हाथियों को प्रतिदिन लजीज व्यंजन दिए जाने के साथ ही महावतों और चारा कटरों की विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन के शुभारंभ के पूर्व रविवार की सुबह हाथियों को सजाया जा रहा था। बताया गया कि इसी दौरान हाथी प्रहलाद अन्य हाथियों को परेशान करने लगा। जिस पर अन्य हाथी के महावत विष्णु अािदवासी ने हाथी प्रहलाद को रोकने का प्रयास किया, तो उसने हमला कर दिया।

पहले जमीन पर गिराया फिर सूढ़ से दबाया
मौके पर मौजूद रहे लोगों के अनुसार, सभी हाथियों को सजाया जा रहा था। इसी दौरान उत्पात मचा रहे हाथी प्रहलाद को शांत करने के लिए पहुंचे महावत विष्णु के निर्देशों को हाथी प्रहलाद ने न सिर्फ अनसुना कर दिया, बल्कि उस पर हमला कर जमीन पर भी गिरा दिया। उसके बाद सूढ़ से दबाने लगा। तभी अन्य महावतों ने देखा, तो विष्णु को बचाया।

अंदरूनी चोट आई है
बताया गया कि घायल महावत को जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार करने वाले डॉक्टर का कहना है कि महावत को पीठ से पेट तक अंदरूनी चोट आई है। उसे जिला अस्पताल से रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जा रहा है।

प्रतिदिन हो रहे विविध कार्यक्रम
टाइगर रिजर्व के हाथी कैंप हिनौता में एक सप्ताह तक चलने वाले रिजयूवनेशन कैंप में प्रतिदिन विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रतिदिन के कार्यक्रमों के लिए प्रभारी अधिकारी की तैनाती भी की गई है। कैंप के दूसरे दिन महावतों और चारा कटरों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें जिला अस्पताल से डॉक्टर स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुंचे। 24 सितंबर को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। २५ सितंबर को खो-खो, 26 को वालीबाल और 27 सितंबर को 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित होगी। २८ सितंबर को रस्साकसी की प्रतियोगिता के साथ कैंप का समापन होगा।