22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर की बारी में लहलहा रहे थे गांजा के हरे पौधे

घर की बारी में लहलहा रहे थे गांजा के हरे पौधे

2 min read
Google source verification
Green plants of ganja

Green plants of ganja

पन्ना (रैपुरा)। जिले की रैपुरा पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र में एक घर में छापामार कार्रवाई करते हुए सात किलो से अधिक गांजा के पौधे जब्त किए हैं। जब्त गांजे की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डोहली में मूलचंद्र दुबे पिता द्वारिका प्रसाद दुबे के घर के पीछे बारी में गांजा के पौधे लगे हैं, जो बड़े होकर झाड़ का रूप ले चुके हैं।

मामले की जनकारी लगने के बाद थाना प्रभारी राकेश तिवारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आरपी ठाकुर ने अधिनस्थ अमले के साथ गांव पहुंचे और आरोपी के घर की बारी में गांजा के हरे लहलहाते पौधे पाया। उन्हें मौके से उखड़वाया गया, जिनका तौल करने पर वजन 7 किलो 300 ग्राम निकला।


प्रेमी जोड़े ने जहर का किया सेवन, युवती की मौत

पन्ना में किराए के मकान में प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। इससे युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत बिगडऩे पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने युवक के बयान लिए हैं।

जानकारी के अनुसार प्रभात साहू पिता मोहनलाल साहू निवासी चौबे कालोनी छतरपुर (20) हाल निवास कटरा मोहल्ला पन्ना ने छतरपुर निवासी युवती के साथ बीती शाम जहरीला पदार्था निगल लिया। इससे युवती की मौत हो गई, जबकि युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले में लड़की के पिता ने युवक के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले में युवक के बयान दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है। टीआइ अरविंद कुजूर ने बताया, मामले में मर्ग कायम किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कॉलोनी में हड़कंप की स्थिति बनी है।