
जगन्नाथ स्वामी मंदिर में आयोजित भंडारे में हजारों लोग हुए शामिल
पन्ना. भगवान जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा के समापन अवसर पर मंगलवार की रात को भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। शाम करीब ८ बजे भगवान की आरती के बाद शुरू हुआ भंडारा रात को करीब १२ बजे तक चलता रहा। रात करीब ११ बजे तक यह हालत थी कि मंदिर के प्रवेश द्वार में ही सैकड़ों की संख्या में लोग अंदर घुसने के लिए लाइन लगाए हुए थे। भंडारे में इस बार पुरी-सब्जी और हलुआ की जगह पर चावल, दाल और बरा का प्रसाद बांटा गया। भगवान जगन्नाथ के चावन के प्रयाद का विशेष महत्व होने के कारण ही यहां इस साल अन्य सालों की अपेक्षा अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। यहां व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसबल भी देर रात तक तैनात रहा।
गौरतलब है कि पन्ना का रथ यात्रा महोत्सव पुरी के बाद सबसे प्राचीन रथ यात्रा है। रथ यात्रा का शुभारंभ भगवान जगन्नाथ स्वामी की स्नान यात्रा के दौरान लू लगने के साथ शुरू होता। लू लगने से भगवान के १५ दिन के लिए बीमार पडऩे के बाद १६वें २ जुलाई दिन उनके ठीक होने पर उन्हें कच्च भोजन का प्रसाद लगाया तगया है। दूसरे दिन ३ जुलाई को धूप कपूर की झांकी सजाई गई। ४ जुलाई को रथ यात्रा शुरू हुई थी। जिसका समापन १३ जुलाई को सात मूर्तियों के दर्शन के साथ हुआ। महोत्सव के समापन अवसर पर मंगलवार की शाम को भंडारे का आयोजन कया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
Published on:
25 Jul 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
