19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनवार में आकार ले रहा भारत का सबसे बड़ा स्ट्रीट स्केट बोर्ड पार्क

फ्रांस और जर्मनी के आधा दर्जन अंतरराष्ट्रीय स्केट बोर्डर्स पार्क को तैयार करने में दे रहे तकनीकी मदद10 हजार वर्ग फीट में बन रहे पार्क में अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक के मानकों का रखा जा रहा ध्यान

2 min read
Google source verification
पार्क में अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक के मानकों का रखा जा रहा ध्यान

पार्क में अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक के मानकों का रखा जा रहा ध्यान

शशिकांत मिश्रा @ पन्ना. दुनियांभर में भारत के स्केट बोर्डिंग हॉट स्पॉट के रूप में पहचान बना चुके ग्राम जनवार में 10 हजार वर्ग फीट में स्ट्रीट स्केट बोर्डिंग पार्क आकार ले रहा है। इसे तैयार करने में फ्रांस और जर्मनी के आधा दर्जन अंतरराष्ट्रीय स्केट बोर्डर्स तकनीकी मदद कर रहे हैं। जनवार का यह तीसरा स्केट बोर्ड पार्क होगा। इसके तैयार होने के बाद जनवार दुनियंा का पहला ऐसा गांव बन जाएगा जहां जनसंख्या के हिसाब से सबसे अधिक स्केट बोर्ड पार्क हैं।
ग्राम जनवार में स्ट्रीट स्केट बोर्ड पार्क का निर्माण करा रहीं जर्मन समाजसेवी उलरिके रेनहार्ट बताती हैं कि गांव में तीसरे पार्क के निर्माण के लिए उन्होंने १० साल के लिए जमीन लीज पर ली है। पार्क का निर्माण एक पखवाड़े पूर्व शुरू हुआ था और इस साल के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए यहां रातदिन काम चल रहा है। यह पार्क १० हजार वर्ग फीट में बन रहा है। उनका दावा है कि तैयार होने के बाद यह भारत का सबसे बड़ा स्ट्रीट स्केट बोर्ड पार्क होगा। इसके साथ ही ग्राम जनवार दुनियां का पहला ऐसा गांव बन जाएगा, जहां जनसंख्या के हिसाब से सबसे अधिक स्केट बोर्ड पार्क हैं।


जर्मनी और फ्रांस के टेक्नीशियन कर रहे मार्गदर्शन
स्ट्रीट पार्क को अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक के मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है। इसमें तकनीकी सहयोग देने के लिए फ्रांस के स्केट बोर्डर्स जेरोम, लियो और माइक यहां डेरा डाले हुए हैं। इसी प्रकार से जर्मनी से उलरिके सहित बिनी और टिमो सहयोग कर रहे हैं। उनके अलावा दिल्ली के अभिषेक यहां सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सम्हाल रहे हैं।


ओलंपिक में होतीं रैप और स्ट्रीट प्रतियोगिताएं
उन्होंने बताया, ओलंपिक में स्केट बोर्डिंग की दो तरह की प्रतियोगिताएं होती हैं रैंप और स्ट्रीट। जनवार में रैंप वाले दो स्केट बोर्ड पार्क पहले से ही हैं, जिसमें एक सीनियर्स के लिए है तो दूसरा ५-६ साल के छोटे बच्चों के लिए। इसलिए यहां तीसरा पार्क स्ट्रीट पार्क बनाया जा रहा है। इस प्रकार से यहां रैंप और स्ट्रीट स्केट बोर्डिंग दोनों प्रकार के खेत का अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक के निमयों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा।


यूरोप में भी होगा तो वहां पसंद करेंगे
उलरिके बताती हैं कि जनवार में बनाया जा रहा स्ट्रीट स्केट बोर्ड पार्क मानकों के हिसाब से इतना बेहतर बनाया जा रहा है कि यदि यूरोप के भी किसी शहर में होता, तो वहां के लोग भी इसे पसंद करते। उन्होंने कहा, आगामी सालों में जनवार देश के स्केट बोर्ड हब के रूप में विकसित हो सकता है।