। थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर से छोटा हाथी टकरा गया। हादसे में ट्रांसफार्मर के दोनों बिजली के खंभे उखड़ गए। इससे पूरे क्षेत्र में बिजली की अपूर्ति बाधित हो गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। शाम करीब 4 बजे तक संबंधित ट्रांसफार्मर के क्षेत्र को छोड़कर शेष क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
जानकारी के अनुसार वाहन क्रमंाक एमपी 34 टी0517 जैसाबाद से सेमरिया की ओर आ रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे वाहन चालक परशराम राठौर पिता दीनदयाल राठौर निवासी ग्राम जैसाबाद के हाथो से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक ट्रांसफार्मर से टकरा गया। वाहन के ट्रांसफार्मर से टकरा जाने से तारें टूट गईं और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मामले में करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकी।