
Open poles in the first rainy monsoon
पन्ना। मप्र के पन्ना जिले के कई हिस्सों में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को दूसरे दिन भी दोपहर करीब तीन बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। एक घंटे से भी अधिक समय तक हुई झमाझम बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली।
मुख्यालय के अलावा सलेहा, द्वारी सहित कई क्षेत्रों में दो दिन से अच्छी बारिश हो रही है। इससे खेतों की जुताई करने के बाद मानसूनी बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। किसानों का कहना है कि इतनी बारिश से बुवाई का काम किसान शुरू कर सकते हैं। हालांकि अभी पूरे जिले में एकसाथ बारिश नहीं हो रही है।
धान की नर्सरी लगाई
पहली बारिश के साथ ही खेतों में बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों ने खेतों में पूर्व से ही धान की नर्सरी लगा लिया है जिसकी लगातार सिंचाई भी की जा रही है। रोपा विधि से धान की बुुआई की तैयारी कर रहे किसानों का कहना है कि अभी रोपाई के लिए खेतों में पर्याप्त पानी नहीं है। जिन किसानों के पास सिंचाई का खुद का साधन है वही अभी बुआई कर सकते हैं।
पवई में बारिश से मची अफरा-तफरी
कस्बा में मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी भर गया। अस्पताल परिसर और भवन के अंदर पानी भर जाने से मरीजों एवं परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों और लोगों के घरों में भी पानी भर गया। इससे बारिश के बाद कई मोहल्ले के लोग घरों में घुसे पानी को बाहर निकालने में व्यस्त रहे। महज डेढ़ घंटे की इस बारिश ने नगर परिषद द्वारा मानसून पूर्व की गई तैयारियों की भी पोल खोलकर रख दी है।
यहां भी झमाझम
अमानगंज नगर में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली है। जल संकट से भी थोड़ी राहत मिली है। मानसून के लंबे इंतजार के बाद नगर में दोपहर से झमाझम शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। मौसम में ठंडक घुलने से लोग टहलने भी निकले। बच्चों ने भी बारिश का जमकर लुत्फ उठाया।
Published on:
02 Jul 2019 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
