अतिक्रमण हटाने का मामला: किलकिला फीडर की नहर में करीब दो सैकड़ा लोगों ने किया अतिक्रमण
पन्ना . किलकिला फीडर की नहर से अतिक्रमण हटाने की प्रशासन की तैयारियों के बीच कांग्रेस नेत्री अतिक्रमण कारियों के पक्ष में धरना-प्रदर्शन करने कलेक्ट्रेट पहुंच गईं। वे बारिश के बाद अतिक्रमण कारियों के लिए उचित व्यवस्था करने के बाद अतिक्रमण हटाने की बात कह रही थीं। उन्होंने अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन कलेक्टर व कमिश्नर को भी दिया। नगर के धरम सगार और लोकपाल सागर के तालाब को बारिश के पानी से भरने वाली किलकिला फीडर की नहर में करीब दो सैकड़ा लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है।
अतिक्रमण का हो रहा विरोध
जिसे चिह्नित करने के बाद प्रशासन ने एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने को लेकर मुनादी भी कराई थी। प्रशासन की इसी कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेत्री व पूर्व नपाध्यक्ष शारदा पाठक अतिक्रमण करने वाले करीब आधा सैकड़ा लोगों को साथ लेकर दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंच गईं। वहां कुछअन्य लोगों के साथ धरना शुरूकर दिया। कलेक्टर व कमिश्नर से उन्होंने कहा, अतिक्रमण बारिश के बाद हटाया जाए और जिन लोगों के अतिक्रमण हैं उलके लिए उचित व्यवस्था की जाए।
अपनों का ही झेलना पड़ा विरोध
कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दिव्यारानी सिंह कई बार अतिक्रमण हटाए जाने की बता सार्वजनिक रूप से भी कह चुकी हैं। अतिक्रमण के कारण नगर की करीब 70 हजार आबादी को हर साल गर्मी में जल संकट का समाना करना पड़ता है। जनहित से जुड़े इस मामले में कांग्रेस नेत्री का अप्रत्याशितरूप से अतिक्रमणकारियों के साथ खड़े होना लोगों को समझ नहीं आ रहा था। इसलिए उन्हें सोशल मीडिया में कांग्रेस नेताओं के ही विरोध का सामना करना पड़ा।