
Panna Diamond (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)
Panna Diamond: पन्ना की धरती ने फिर से एक मजदूर की किस्मत बदल दी। लेकिन इस बार जो हुआ उसे जानकर हर कोई हैरान है। यहां एक मजदूर को सफर शुरू करते ही मंजिल मिल गई, जिसके लिए कई लोग सालों तक मेहनत करते हैं। पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में मजदूरी करने वाले आदिवासी युवक ने पहली ही बार खदान खोदी और उसकी किस्मत चमक उठी। मजदूर को उसी दिन 11 कैरेट 95 सेंट का बेशकीमती हीरा मिला, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है।
पन्ना(Panna Diamond) जिले की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में माधव आदिवासी की किस्मत चमक उठी है। माधव नामक इस युवक को अपनी खदान से 11 कैरेट 95 सेंट का एक चमचमाता हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है, जिससे उसके और उनके परिवार की जिंदगी बदल सकती है। माधव ने स्थानीय हीरा कार्यालय में हीरे को जमा कर दिया है। निलामी के बाद उसकी कीमत का कुछ हिस्सा काट कर बाकी की रकम मजदूर को दे दी जाएगी। हीरा मिलने से माधव के परिजनों में खुशी का माहौल हैं।
यहां हाल ही में सावित्री सिसोदिया नामक महिला लखपति बनी। सवित्री को एक निजी हीरा खदान से खुदाई के दौरान 2.69 कैरेट का कच्चा हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये थी। बताया गया है कि जिस महिला को ये हीरा मिला है, वो पिछले दो सालों से लगातार खदान में मेहनत कर रही थीं।
Updated on:
10 Jul 2025 02:25 pm
Published on:
10 Jul 2025 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
