
panna tiger reserve
पन्ना। मप्र के पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र के उत्तर वन मंडल के धरमपुर रेंज के कक्ष क्रमांक 52 में स्थित पहाड़ी पर करीब 300 पेड़ अवैध रूप से काटे जाने का पत्रिका ने खुलासा किया था। मामले की जानकारी लगने के बाद डीएफओ नरेश यादव ने काटे गए पेड़ों के ठूठों को नंबरिंग कर गिनने के निर्देश दिए।
तीन दिन तक वे खुद डेरा डाले रहे। मामले में सीसीएफ कार्यालय छतरपुर का उडऩदस्ता दल भी ठूठों की गिनती को क्रास चेक करने पहुंचा था। मामले में जांच पूरी होने के बाद डीएफओ ने दो डिप्टी रेंजर, एक वन पाल और एक बीट गार्ड को सस्पेंड कर दिया और 11 चौकीदारों को सेवा से ही बर्खास्त कर दिया है।
गौरतलब है कि धरमपुर रेंज के कक्ष क्रमांक 52 में वन विभाग के अमले की मिली भगत से करीब 300 पेड़ काट लिए गए थे। मामले की जानकारी लगने पर पत्रिका ने मौके पर पहुंचकर सच्चाई जानी। खबर प्रकाशित होने के बाद वन अमले में हड़कंप की स्थिति बन गई। हालात यह हो गए कि सारे कामकाज छोड़कर डीएफओ ने धरमपुर में डेरा डाल लिया था।
इनके खिलाफ कार्रवाई
मामला सामने आने के बाद सीसीएफ राघवेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में डीएफओ ने धरमपुर के डिप्टी रेंजर शेख महबूब और नरदहा के डिप्टी रेंजर देवेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया है। इनके साथ वनपाल बीट गार्ड कुडरा सुंदर लाल प्रजापति और धरमपुर बीट गार्ड अनिल पटेल को भी निलंबित कर दिया गया है। धरमपुर एंव कुडरा के 11 चौकीदारों की सेवाए समाप्त कर दी गई हैं। कार्रवाई के बाद जंगल विभाग में हड़कंप मचा है।
यह हुई थी जब्ती
मामले का खुलासा होने के बाद कार्रवाई में इमारती काष्ठ 98 नग जब्त की गई थी। इसके अलावा जलाऊ लकड़ी 17 चट्टा पाई गई थी। काटे गए पेड़ों को लेकर पहाड़ी पर ठूठों की मार्किंग की गई और चेकिंग एवं क्रास चेकिंग के दौरान 312 ठूठ पाए जाने की जानकारी मिली थी।
खबर प्रकाशित होने के बाद एसडीओ विश्रामगंज नरेन्द्र सिंह ने धरमपुर रेंजर को जांच के आदेश दिए थे। जिस पर वन अपराध प्रकरण 80/13 ब्रह्मप्रकाश पांडेय पिता शिवपर्सन प्रसाद पांडेय निवासी धरमपुर के खिलाफ मामला कायम किया था।
Published on:
23 Mar 2019 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
