Panna Women Found Diamond: हीरों की नगरी पन्ना में एक बार फिर किसी की रातोंरात किस्मत बदल गई। यहां सावित्री सिसोदिया नामक महिला लखपति बन गई है। सावित्री को एक निजी हीरा खदान से खुदाई के दौरान 2.69 कैरेट का कच्चा हीरा मिला है। सावित्री ने जिले के हीरा कार्यालय में उसे जमा करा दिया है। आने वाले दिनों में हीरे को नीलामी में रखा जाएगा।