16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्ना

पन्ना में रातोंरात बदली महिला की किस्मत, मिला चमचमाता बेशकीमती हीरा

Panna Women Found Diamond: पन्ना(Panna Diamond) जिले की चोपड़ा स्थित एक निजी खदान में दो साल की अथक मेहनत के बाद एक महिला की किस्मत चमक उठी है। सावित्री सिसोदिया नामक इस महिला को अपनी खदान से 2 कैरेट 69 सेंट का एक चमचमाता हीरा मिला है।

Google source verification

Panna Women Found Diamond: हीरों की नगरी पन्ना में एक बार फिर किसी की रातोंरात किस्मत बदल गई। यहां सावित्री सिसोदिया नामक महिला लखपति बन गई है। सावित्री को एक निजी हीरा खदान से खुदाई के दौरान 2.69 कैरेट का कच्चा हीरा मिला है। सावित्री ने जिले के हीरा कार्यालय में उसे जमा करा दिया है। आने वाले दिनों में हीरे को नीलामी में रखा जाएगा।