24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीलगाय को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराया पुलिस वाहन, हादसे में धरमपुर थाना प्रभारी एमडी शाहिद की मौत

जिला अस्पताल से देर रात जबलपुर के लिए किया गया था रेफरअंदरूनी चोट के कारण इलाज के दौरान जबलपुर में निधनजबलपुर से सीधे गृह ग्राम सिंगरौली भेजा गया शव

3 min read
Google source verification
पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देते पुलिस अधिकारी।

पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देते पुलिस अधिकारी।

पन्ना. जिले में इलाजरत इकलौते कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब उसके शीघ्र डिस्र्चाज होने की उम्मीद है। एेसे हालात में उसके ग्राम हर्दी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धरमपुर थाना प्रभारी एमडी शाहिद बीती शाम धरमपुर से एसपी कार्यालय आ रहे थे। इसी दौरान दहलान चौकी के पास उनके वाहन के सामने एक नीलगाय आ गई। इसे बचाने के चक्कर में उनका सरकारी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में थाना प्रभारी एमडी शाहिद सहित आरक्षक प्रदीप हरदेनियां भी घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर हालत में थाना प्रभारी शाहिद को जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद से जिला पुलिस में शोक लहर है।

कोरोना संक्रमित के गांव पहुंचने के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए धरमपुर थाना प्रभारी रविवार की शाम पन्ना आ रहे थे। शाम करीब ८ बजे जब वे पन्ना आ रहे थे तभी तेज हवाएं चल रही थीं। बूंदाबांदी भी होने लगी थी। इसी दौरान दहलान चौकी के पास रास्ते में अचानक नीलगाय आ गई। नीलगाय को बचाने के चक्कर में उनका पुलिस वाहन सड़क किनारे लगे पेढ़ से टकरा गया। घटना के समय वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण उसका अगला हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।


रात में अस्पताल पहुंचे एसपी
हादसे में घायल थाना प्रभारी एमडी शाहिद और आरक्षक प्रदीप हरदेनियां को जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान रात में ही एसपी यंक अवस्थी जिला अस्पताल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी और आरक्षक का हालचाल पूछा। इसके बाद गंभीर हालत में थाना प्रभारी शाहिद को जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया कि उनको अंदरूनी चोट ज्यादा आई थी। जबलुपर अस्पताल में इलाज के दौरान सुबह अचनक हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।


एसपी ने जारी किया शोक संदेश
थाना प्रभारी शाहिद की जबलपुर में मौत की खबर मिलते ही पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी मयंक अवस्थी ने सोशल मीडिया पोस्ट में शोक संवेदना संदेश जारी कर कहा, १० मई को डियूटी दौरान थाना प्रभारी धरमपुर एमडी शाहिद का एक्सीडेट हुआ था। जबलपुर में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । उन्होंने कहा, यह घटना पन्ना पुलिस के लिये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । ऐसे समय में जब हम सब इस कोरोना बीमारी से लड़ रहे हैं इसमें शाहिद जैसे अत्यंत मेहनती, गंभीर एवं जिम्मेदार योद्धा के जाने से हमें अपूरणीय क्षति हुई है। इस दुखद घड़ी में पूरा पन्ना पुलिस परिवार शाहिद के परिवार के साथ है।


पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि
जबलपुर में मृत्यु के बाद शाहिद का पार्थव शरीर पन्ना नहीं लाया गया। उनके पार्थिव देह को ग्रह ग्राम सिंगरौली के लिए रवाना करा दिया गया। जहां देर शाम तक उनका शव पहुंच सकता है। उनके निधन पर दोपहर में पुलिस लाइन में शोक सभा हुई। जहां पुलिस अधिकारियों और थाना के प्रभारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शोक श्रद्धांजलि दी और दुख की इस घड़ी में उनके शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़े होने की बात कही।


कोरोना की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र में थे तैनात
कोरोना संक्रमण की दृष्टि से थाना प्रभारी शाहिद बेहद संवेदनशील थाना धरमपुर में पदस्थ थे। धरमपुर के हर्दी ग्राम का निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हार्दी गांव के ही पांच लोग कोनोना पॉजिटिव नरैनी के युवक के फस्ट कांट्रैक्ट में आये थे, जिन्हें मॉडल स्कू ल में रखा गया है। इसके अलावा जिले की सीमा से लगे नरैनी तहसील के अब तक पांच-छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। एेसे हालात में सीमावर्ती ६ पंचायतों के ४१ गांव के सभी मार्ग सीज हैं। तीन दिन के लिए पूरे गांवों को पूरी तरह से क्वारंटाइन किया गया था। हर्दी में भी विशेष सुरक्षा बरती जा रही है।


सीएम ने भी दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया में दिनभर श्रद्धांजलि का दौर
हादसे में थाना प्रभारी के मौत की जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर धरमपुर थाना प्रभारी ने निधन पर शोक जताया। जिलेभर में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में श्रद्धांजलि देने का क्रम चल रहा है। सुबह से यह क्रम देर शाम तक जारी रहा। वे हंसमुख और मिलनसार स्वभाग के पुलिस अधिकारी थे। उनकी सभी वर्ग के लोगों के बीच अच्छी छवि थी। यही कारण है कि उनके असमय निधन से समाज के हर वर्ग के लोगों में शोक है।