26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक की बिगड़ी तबियत, ऑक्सीजन के लिए तड़पते रहे, देखें वीडियो

भाजपा विधायक की अचानक तबियत बिगड़ने से हड़कंप मच गया, उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि उन्हें सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही थी, लेकिन वहां भी ऑक्सीजन सिलेंडर काम नहीं कर रहे थे।

2 min read
Google source verification
Powai MLA Prahlad Lodhi's health deteriorates during Vikas Yatra

भाजपा विधायक की बिगड़ी तबियत, ऑक्सीजन के लिए तड़पते रहे, देखें वीडियो

पन्ना. विकास यात्रा में शामिल भाजपा विधायक की अचानक तबियत बिगड़ने से हड़कंप मच गया, उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि उन्हें सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही थी, लेकिन वहां भी ऑक्सीजन सिलेंडर काम नहीं कर रहे थे। ऐसे में विधायक काफी देर तक ऑक्सीजन के लिए तड़पते रहे, बड़ी मुश्किल से आनन फानन में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई, तब जाकर विधायक की सांस में सांस आई, लेकिन विधायक की बिगड़ी तबियत ने अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी।


जानकारी के अनुसार पवई क्षेत्र के ग्राम हथकुरी में निकल रही विकास यात्रा के दौरान अचानक पवई विधायक प्रहलाद लोधी की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। हालत बिगडऩे पर भाजपा नेता उन्हें पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां उन्हें काफी अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ा, क्योंकि अस्पताल के ऑक्सीजन सिलेंडर सही से काम नहीं कर रहे थे। उसके बाद एंबुलेंस के सिलेंडर का इस्तेमाल करना पड़ा। तब जाकर उन्हें थोड़ी राहत मिली, ऐसे में विधायक करीब आधे घंटे तक तड़पते रहे, बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खराब पड़े थे, इस कारण एंबुलेंस से ऑक्सीजन सिलेंडर निकालकर उन्हें ऑक्सीजन दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पन्ना कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अमला पहुंचा, वहीं सूचना मिलने पर जेपी सीमेंट कंपनी की एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी पहुंची, फिलहाल विधायक की तबियत स्थित बताई जा रही है।

आनन-फानन में जिला अस्पताल से पहुंचा डॉक्टरों का दल

मामले की जानकारी मिलते ही विधायक को बेहतर इलाज देने के लिए कलेक्टर जिला अस्पताल के डॉक्टरों का दल लेकर पवई पहुंचे। रात में विधायक का पवई अस्पताल में ही डॉक्टरों ने इलाज किया।

विधायक लोधी लंबे समय तक बीमार रहे हैं। पहले उनको पैर में समस्या थी। उसके बाद कोरोना से भी गंभीर रूप से संक्रमित रहे। रविवार को विकास यात्रा के दौरान कई जगह कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की वजह से वे काफी थक गए थे। शाम को जब हथकुरी में कार्य₹म चल रहा था तभी अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी। उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था। मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी ने बताया कि विधायक को लेकर जब पहुंचे तो अस्पताल में ऑक्सीजन तो थी, लेकिन सिलेंडर काम नहीं कर रहे थे।

यह भी पढ़ेः Khatu Shyam Darshan Start : आज शाम को खुल जाएगा खाटू श्याम का दरबार, एमपी से पहुंचेंगे हजारों लोग