24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 फीसदी आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर नगर में निकाला जुलूस

ओबीसी महासभा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
Procession taken out with 27 percent reservation and other demands

Procession taken out with 27 percent reservation and other demands

पन्ना. आबीसी वर्ग के लोगों को 27 फीसदी आरक्षण दिए जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ओबीसी वर्ग के लोगों ने नगर में रैली निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि मध्यप्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है। जिसके लिए ओबीसी समाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। लेकिन न्यायालय में उक्त आदेश को चुनौती देते हुए दायर याचिकाओं में मध्यप्रदेश शासन के अधिवक्ताओं द्वारा मजबूती से पक्ष नहीं रखे जाने के कारण मेडिकल शिक्षा में तथा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती में दिए गए आरक्षण का लाभ मिल पाना कठिन हो रहा है।

ओबीसी को संख्या के अनुपात में 54 प्रतिशत आरक्षण की मांग
इसके साथ ही आगामी जनगणना में ओबीसी के जातिगत जनगणना का कालम जोडऩे, चिकित्सा शिक्षा, एमपीपीएससी सहित समस्त क्षेत्रों में ओबीसी को संख्या के अनुपात में 54 प्रतिशत आरक्षण दिया जावे। कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका एवं निजी क्षेत्रों में संख्या के अनुपात में आरक्षित वर्ग को आरक्षण देकर प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाने की मांग प्रमुख हैं।

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रैली छत्रसाल पार्कसे शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से निकली। इसके बाद कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में में नत्थू सिंह यादव, संतोष यादव, संतोष लोधी गुनौर, आनंद कुमार सिंघरौल, जीतेन्द्र जाटव, रामस्वरूप सेन, मनोहर ,कल्लू चौधरी, बृजेन्द्र सैनी, रामखेलावन पटेल,विपिन मौर्य, सरद सिंह लोधी, देवेन्द्र वर्मन, मोहनलाल सोनी, रामेश्वर कुशवाहा, रामौतार कुशवाहा, राजेन्द्र लोधी, संजय अहिरवार, शैलेश विश्वकर्मा, विजय सिंह यादव, अवधेश प्रताप सिंह , शैलेश विश्वकर्मा, ओमकार प्रसाद सोनी, रमेश पटेल, विष्णु लोधी सहित जिलेभर से ओबीवी वर्ग के लोग शामिल रहे।