20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5000 रुपए स्कॉलरशिप चाहिए तो 10 सितंबर तक करें अप्लाई

हायर एजुकेशन करने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है, अगर आप कक्षा 12 वीं पास कर कॉलेज में प्रवेश ले रही हैं, तो आप स्कॉलरशिप के लिए भी अप्लाई कर दें, जिसकी अंतिम तारीख 10 सितंबर है।

less than 1 minute read
Google source verification
5000 रुपए स्कॉलरशिप चाहिए तो 10 सितंबर तक करें अप्लाई

5000 रुपए स्कॉलरशिप चाहिए तो 10 सितंबर तक करें अप्लाई

उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए चलाई जा रही गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना के लिए ओवदन की तिथि में विस्तार कर दिया गया है। अब दोनों योजनाओं की हितग्राही बेटियां आगामी 10 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगी। गौरतलब है कि कॉलेजों में अभी तक प्रवेश की प्रक्रिया ही चल रही है। इसके कारण उक्त योजनाओं के लिए पात्र हितग्राही छात्राएं आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसी कारण से उच्च शिक्षा विभाग के दोनों योजना के लिए आवेदन भरते की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 थी। जिसे अब बढ़ाकर 10 सितंबर 2023 कर दिया गया है। इससे कॉलेजों में प्रवेश लेने वाली जिले के सैकड़ों छात्राओं को लाभ मिल सकेगा।

यह छात्राएं हैं आवेदन के लिए पात्र: गांव की बेटी योजना:

इस योजना में छात्रवृत्ति के लिए वे छात्राएं पात्र हैं जो गांव में रहकर हायर सेकंडरी परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो। शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय या विवि में स्नातक कक्षा में अध्ययनरत हो। उक्त योजना के लिए पात्र छात्राओं को 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह की राशि 5000 रुपए का भुगतान किया जाता है।

प्रतिभा किरण योजना

प्रतिभा किरण योजना के लिए वे छात्राएं पात्र हैं जो छात्रा शहर की निवासी हो और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली हो। शहर में रहकर शहर की पाठशाला से 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण हो। शासकीय य अशासकीय महाविद्यालय या विवि में स्नातक कक्षा में अध्ययनरत हो। उक्त योजना के तहत शासन की ओर से 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह की राशि 5000 रुपए प्रतिवर्ष दिया जाता है। उक्त योजना का लाभ जिलेभर के कॉलेजों में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को मिलेगा।