
केवी की अनुष्का जिले में टॉप, शत प्रतिशत रहा नवोदय स्कूल का परीक्षा परिणाम
पन्ना. सीबीएसई बोर्ड ने गुरुवार को हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल रहीं जिले की स्कूलों में से जवाहर नवोदय स्कूल रमखिरिया का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जबकि केंद्रीय स्कूल की छात्रा अनुष्का शर्मा95 फीसदी अंकों के साथ जिले में पहले स्थान पर रहीं। जिले से परीक्षा में शामिल हुए अधिकांश परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में ही उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणामों को लेकर संस्था प्राचार्यों से प्रसन्नता जताई व सभी उत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी।
जिले के बृजपुर क्षेत्र स्थित नवोदय विद्यालय रमखिरिया पन्ना का कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 82 छात्र- छात्राएं सम्मिलित हुए। जिसमें 81 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जिसमें विज्ञान समूह में छात्र रविन्द्र चौरसिया ने 94 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा तानिया चौरसिया 93.6 अंको के साथ द्वितीय स्थान रहीं । छात्र सत्यम मिश्रा ने 92.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला समूह में छात्र अभिषेक शिवहरे ने 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, छात्र जगमोहन प्रजापति 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं छात्र गीतेश श्रीवास ने 91.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र लवकेश बागरी ने भूगोल विषय में सर्वाधिक 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवांवित किया। प्राचार्य जे सरोजम्मा ने समस्त छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा अर्जित परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।
केन्द्रीय विद्यालय में 96 फीसदी पास
केन्द्रीय विद्यायल का परीक्षा परिणाम 96 फीसदी रहा है। संस्था प्राचार्य अमर चन्द्र राजपूत ने बताया , कक्षा बारहवीं की परीक्षा में विद्यालय में अध्ययनरत् 50 छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुये थे ।जिसमें से 48 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए है। विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है । वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम 89.47 प्रतिशत रहा है तथा विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा है। विज्ञान संकाय से अनुष्का शर्मा 95 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। प्रखर शर्मा 93.2 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान पर और परी जडिय़ा 93 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में वरुण खरे 92.6 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ प्रथम स्थान, प्रीति सचवानी 89.2 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे और शिवांशु चन्दपुरिया 83.4 प्रतिषत अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
डीएवी का 96 और महर्षि का 83 फीसदी रहा परिणाम
परीक्षा परिणामों के अनुसार एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना मझगवां परिसर में संचालित डीएवी स्कूल का परीक्षा परिणाम ९६.१५ फीसदी रहा। संस्था प्राचार्य के अनुसार परीक्षा में कुल २६ परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। उनमें से २३ बच्चे पास रहे। स्कूल के छात्र श्रेयांश श्रीवास्तव 93 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। कौशिक कुमार सोनी 87.4 फीसदी अंकों के साथ दूसरी स्थान पर और श्रृष्टि गुप्ता ८३ फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसी प्रकार से महर्षि विद्या मंदिर स्कूल का परीक्षा परिणाम ८३.३३ फीसदी रहा है। यहां से परीक्षा में कुल १८ परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें से १५ परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। स्कूल की छात्रा अंजली यादव ७५.६० फीसदी अंकों के साथ स्कूल में पहले स्थान पर रहीं। सिरीस कुमार द्विवेदी ७४ फीसदी अंकों के साथ दूसरे और पुनीत साहू ७३.६० फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं।
आईएएस अफसर बनना चाहती हैं अनुष्का
जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली केवी की छात्रा अनुष्का शर्मा आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। आईआईटी से बीटे करने के लिये वे फिलहाल घर से ही प्रवेश परीक्ष की तैयारी कर रही हैं। अनुष्का बताती हैं कि वे स्कूल के अतिरिक्त प्रतिदिन ५-६ घंटे पढ़ती थीं। परिणाम उनकी आशा के अनुरूप ही रहा है। उन्होंने इतनी मेहनत की थी कि भरोसा था कि ९० फीसदी से तो ऊपर ही आएंगे। परीक्ष परिणाम से वह और उनके परिवार के लोग काफी खुश हैं।
डॉक्टर बनना चाहते हैं रवींद्र
जवाहर नवोदय स्कूल में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र रवींद्र चौरसिया डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं। वे पन्ना के छोटे से गांव पटना तमोली के रहने वाले हैं। वे नीट की तैयारी दिल्ली में कर रहे हैं। दोपहर में जब उन्हें लोगों ने परीक्षा परिणाम की जानकारी दी तब वे शुक्रवार को होने वाले टेस्ट की तैयारी ही कर रहे थे। रवींद्र बताते हैं कि वे प्रतिदिन ६ से ८ घंटे पढ़ाई करते हैं। उनके स्कूल के शत प्रतिशत बच्चे पास हो गए हैं।
शाफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं श्रेयांश
डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र श्रेयांश आगे चलकर शाफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। इसके साथ ही वे यूपीएससी की तैयारी भी करना चाहते हैं। श्रेयांश बताते हैं कि उन्होंने परीक्षा में ९० फीसदी से अधिक अंक लाने का लक्ष्य रखा था। परीक्षा के बाद भी उन्होंने जितने नंबर मिलने का अनुमान लगाया था उतने ही नंबर मिले हैं। पढ़ाई के साथ खेलों में भी उनकी रुचि है। टेबिल टेनिस में वे दो बार नेशनल खेल चुके हैं।
डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं अंजली
महर्षि विद्या मंदिर स्कूल से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अंजली यादव ने बाताया, वे डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं। अभी वे इसके लिये परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। आगामी दिनों में वे तैयारी के लिये इंदौर य पुणे जाने का प्लान बना रही हैं। अंजली ने बताया, परीक्षा परिणाम उनके उम्मीद से थोड़ा कम रहा है। उन्हें इससे ज्यादा की उम्मीद थी।आगे और प्रयास करके इस कमी को सुधार लेंगी।
यह हैं जिले के टॉपर्स
छात्र प्रतिशत स्कूल
१ अनुष्का शर्मा ९५ केंद्रीय विद्यालय
२. रवीद्र चौरसिया ९४ नवोदय विद्यालय रमखिरिया
३. अभिषेक शिवहरे ९३.८ नवोदय स्कूल रमखिरिया
४. तानियां चौरसिया ९३.६ नवोदय स्कूल रमखिरिया
५. प्रखर शर्मा ९३.२ केंद्रीय विद्यालय
६. परी जडिय़ा ९३ केंद्रीय विद्यालय
७. श्रेयांश श्रीवास्तव ९३ डीएवी मझगवां
८. वरुण खरे ९२.६ केंद्रीय विद्यालय
९. सत्यम मिश्रा ९२.२ नवोदय विद्यालय रमखिरिया
९.जगमोहन प्रजापति ९१.८ जवाहर नवोदय स्कूल
१० गीतेश श्रीवास ९१.४ जवाहर नवोदय स्कूल
Published on:
02 May 2019 10:07 pm

बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
