10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

video call: अनजान लड़की ने वीडियो कॉल में अश्लील हरकतें कर बनाया वीडियो और फिर…

- धमकी देकर 11 लाख लूटे- बोला जल्दी से पैसा दिये गये अकाउंट नम्बर में डालो नहीं तो वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करके बदनाम कर देंगे

3 min read
Google source verification
loot_through_sextorsion.png

पन्ना। एक व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल पर वीडियो कॉल किया गया। वीडियो कॉल में एक अनजान लडकी दिखी जो स्वयं अश्लील हरकतें कर रही थी। कुछ समय बाद अज्ञात नम्बर से मेरे मोबाइल में वीडियो कॉलिंग के दौरान का वीडियो भेजा जाकर मुझसे बोला गया कि जल्दी से तुम पैसा दिये गये अकाउन्ट नम्बर में डालो नहीं तो यह वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करके तुम्हें बदनाम कर देगें।

साथ ही तुम्हारे विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करवाई जाएगी। अज्ञानतावश मैनें दिए गए बैंक खाता नम्बर में पैसा डाल दिया इसके बाद लगातार अज्ञात नम्बरों से मुझे कहीं सीआईडी अधिकारी बनकर कही सोशल मीडिया अधिकारी बनकर लगातार अलग-अलग बैंक खातो में ब्लैकमेल करके कुल 11 लाख रुपए डलवा लिए गए हैं। एक फरियादी द्वारा यह शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में की गई।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार मामले में थाना गुनौर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धोखाधडी का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल पुलिस सायबर सेल टीम को अज्ञात आरोपितों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करने के लिए आदेशित किया गया।

वहीं इस पर पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में अंत्तर्राज्यीय मेवाती गैंग के 02 सक्रिय संदेही व्यक्तियों (अनस मेव पिता अफजल मेव 25 साल निवासी मिरचुनी थाना टपूकडा तहसील तिजारा जिला अलवर राजस्थान, यूसफ खान पिता अस्पाक खान 21 साल निवासी ग्राम उटाबड तहसील हथीन थाना उटावड जिला पलबल हरियाणा) को पहाड़ी भरतपुर राजस्थान से पुलिस के हमराह गुनौर थाना पन्ना लाने के बाद पूछताछ की गई, जहां इन लोगों ने बताया कि हम लोग महीने के हिसाब से मुस्तफा इन्टरप्राइजेज पहाड़ी भरतपुर राजस्थान में काम करते हैं।

वहां पर तीन अन्य लोग ई-मित्र (कियोस्क बैंक) संचालित करते हैं। जो लोगो से वीडियो कॉल पर लडकी बनकर अश्लील वीडियो वायरल करने और कानूनी कार्यवाही करवाये जाने की बात बोलकर अलग-अलग मोबइल नम्बरों से पुलिस अधिकारी और सोशल मीडिया अधिकारी बनकर जालसाजी कर लोगों से पैसा अलग-अलग बैंक खातों में डलवाते हैं और हम लोग वह पैसा उन बैंक खातों से निकाल कर लाते हैं, उसमें से ज्यादातर पैसा वो तीनों लोग आपस में बांट लेते है व थोड़ा पैसा हमें भी दे देते हैं ।

वहीं इनके द्वारा बताए गए आरोपियों में साजिद पिता सूबेदार खान निवासी कान्हौर थाना पहारी जिला भरतपुर राजस्थान, राशिद पिता सूबेदार खान निवासी कान्हौर थाना पहारी जिला भरतपुर राजस्थान, मुस्तफा खान निवासी खेङली मन्ना थाना पहारी जिला भरतपुर शामिल हैं, जो अभी फरार हैं और राजस्थान की पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

पुलिस द्वारा लाए गए दोनों व्यक्तियों का कहना है कि ई-मित्र (कियोस्क बैंक) संचालित करने वाले व्यक्तियों द्वारा हमें 01 एटीएम कार्ड और 02 मोबाइल भी इस्तेमाल करने के लिए दिये थे, जो हमारे पास हैं। जालसाजी में हिस्से में मिले रुपयों का हिसाब हम लोगों के पास नहीं है। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपितों के कब्जे से 01 एटीएम कार्ड, 02 मोबाइल, 15 हजार रूपये नगद एवं आरोपियों द्वारा संचालित मुस्तफा इंटरप्राइजेज (किसोस्क शाखा) से मिले 01 लैपटॉप मय चार्जर के , 01 रजिस्टर, 03 अन्य मोबाईल, 01 बायोमैट्रिक डिवाईस, और 03 सिम कार्ड को जब्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मामले में 03 संदेही व्यक्ति फरार है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस के अनुसार इन्हे जल्द ही पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जायेगा। इन जालसाजों के द्वारा देश के अलग- अलग राज्यों मे जालसाजी कर अपराध किए गए हैं। उनके के द्वारा 01 माह में फरियादी के द्वारा जिन खातों मे पैसा डलवाए गए हैं, उन 06 खातों मे करीब 90 लाख रूपए जमा हुए हैं। मामले में पुलिस की विवेचना जारी है, वहीं पुलिस का मानना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पन्ना जिले के अलावा अन्य प्रान्तों में कायम हुए मामलों का खुलासा होने की मजबूत संभावना है।

कुल मिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल करने की धमकी देकर (सेक्सटॉर्सन) लोगों से रुपये ऐंठने वाले अंत्तर्राज्यीय मेवाती गैंग के 02 सक्रिय सदस्य पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। वहीं तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार बने हुए हैं। मामले में गिरफ्तार हुए आरोपितों के खिलाफ गुनौर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।