29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्ना में कोरोना वायरस को लेकर विभाग सतर्क, विदेश से आने वाले पर्यटकों का किया जा रहा परीक्षण

होटलों व रिसॉर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की नजर

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus alert in sheopur health department

Vigilant over Corona, tourists coming from abroad are being tested

पन्ना. कारोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेशों से आने वाले पर्यटकों की लागतार स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके साथ ही होटलों में और रिसॉटों में काम करने वालों के के साहत की भी लगातार जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक रेपिड रिस्पोन्स टीम का गठन किया गया है। जिसमें डॉ. प्रीतेश सिंह ठाकुर, डॉ. प्रदीप द्विवेदी, एचएम रावत, सदब खान और एमपी अहिरवार सम्मिलित है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट
यह टीम वन विभाग पन्ना के सहयोग से प्रतिदिन सुबह-शाम पन्ना टाइगर रिजर्व में विजिट करने वाले पर्यटकों की आवश्यकता अनुसार स्क्रीनिंग करती है साथ ही होटल एवं रिजॉर्ट में सेवा देने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी भी उपलब्ध कराती है।इसी अभियान के अन्तर्गत मडला ग्राम के समीप केन रिवर के तट पर स्थित होटल कर्णावती, होटल ओयो, केन रिवर रिजॉर्ट आदि में सभी सेवा प्रदाता कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. प्रीतेश सिंह ठाकुर और एचएम. रावत द्वारा किया गया। इस संबंध मे बचाव हेतु समझाइस और आईईसी. सामग्री दी गई।

पन्ना टाइगर रिजर्व में पयर्टकों पर नजर
साथ ही कोरोना वायरस से संभावित संक्रमण की जानकारी देने के लिए एमपी. टुरिज्म विभाग द्वारा दिए गए रिपोर्टिंग प्रपत्र भी उपलब्ध कराए गए। वांछित देशोंके विदेशी पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर पन्ना टाइगर रिजर्व मे एमपी. टुरिज्म होटल के मेनेजर राजेश मेडा भी उपस्थित रहे। सीएमएचओ डॉ एल.के. तिवारी के निर्देशन में पन्ना टाइगर रिजर्व के पर्यटकों और पन्ना स्थित सभी प्रमुख होटल एवं रिजॉर्ट में कोरोना वायरस के संबंध में प्रतिदिन जॉच एवं निरीक्षण की व्यवस्था बनाई गई है।

Story Loader