नवजात शिशु के सिर पर बाल बेहद कम होते हैं। जिससे गंदगी जल्द ही परत बनकर जमने लगती है। और इससे बच्चों के सिर पर खुजली की संभावनाए बढ़ जाती है।
नई दिल्ली। नवजात शिशु के पैदा होने के बाद उनकी साफ सफाई करते समय काफी सावधानियां बरतनी पड़ती है। उनकी त्वचा से लेकर बालों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। क्योकि नवजात शिशु के भी सिर पर बाल बेहद कम होते हैं। जिससे गंदगी जल्द ही परत बनकर जमने लगती है। और इससे बच्चों के सिर पर खुजली की संभावनाए बढ़ जाती है।
ऐसे में बच्चों की देखभाल बहुत ही संभाल कर चलने की जरूरत होती है। ताकि उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान ना झेलना पड़े। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे के बालों से जुड़ी इन समस्याओं से परेशान है तो चलिए आज हम आपको होममेड ऑयल बनाने का तरीका बताते हैं।
तेल बनाने की सामग्री:
नारियल का तेल- 3 बड़े चम्मच
बादाम- 7
जैतून का तेल- 5 बड़े चम्मच
स्टीनल का पैन- 1
तेल बनाने की विधि:
1. सबसे पहले एक बर्तन में तेल को डालकर गर्म करें।
2. अब इस तेल में बादाम डालकर गैस की धीमी आंच पर भूनें।
3. जब बादाम तेल में भूनकर काला हो जाए तो इसे आंच से उतार कर ठंडा होने दें।
4. अब एक डिब्बे में बादाम व जैतून का तेल मिलाएं।
5. लीजिए आपका तेल बन कर तैयार है।
बच्चों को लगाने का तरीका...
1. बच्चों के सिर पर इस तेल को लगाने से पहले हल्का गुनगुना करें।
2. फिर इसे बच्चे के सिर पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
3. अब रातभर इसे लगा रहने दें।
4. बाद में इसे बच्चे के रेगुलर शैंपू से धो लें।
आप अपना नवजात शिशु से लेकर बड़े बच्चे की मसाज इस तेल से कर सकते हैं।
इस तेल को लगाने से मिलने वाले फायदे...
जैतून तेल बालों को जड़ों को पोषित करके खून का संचार बेहतर बनाने में मदद करता है। इससे बालों का रूखापन भी दूर होता है। ऐसे में बाल मजबूत होकर लंबे व घने होने में मदद मिलती है।
बादाम में विटामिन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो बालों की जड़ों को पोषित करके घना मुलायम सुंदर बनाते हैं।
नारियल तेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल के गुण डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाते है।