
FILE PHOTO UPENDRA KUSHWAH
(पटना): सीट शेयरिंग के मुद्ये को लेकर मुखर रहने वाले रालोसपा सु्प्रीमो व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए के सीट शेयरिंग फार्मूले को लेकर बड़ी दिलचस्प बात कही है। कुशवाहा ने कहा कि मैने कभी क्रिकेट नहीं खेला इसलिए मैं 20 20 के फार्मूले को नहीं जानता। इसी के साथ सीट शेयरिंग के मुद्ये पर और कुछ कहने से बचते हुए कुशवाहा ने फिर से सियासी खीर बनाने की बात कहकर चुनावी माहौल में उठ रही राजनीतिक लपटों को हवा दे दी है।
नहीं खेला क्रिकेट,केवल जानता हूं...
रालोसपा नेता और केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि मैं किसी 20-20 फार्मूले को नहीं जानता। मैंने कभी क्रिकेट नहीं खेला है। मैंने सिर्फ गिल्ली डंडा खेला है। मैं डंडे से सिर्फ गिल्ली मारना जानता हूं।
फिर बनेगी सीयासी खीर
पटना में आयोजित प्रेस कॉंफ्रेंस में कुशवाहा ने एनडीए के 20-20 फॉर्मूले पर पूरी अनभिज्ञता ज़ाहिर की। वह अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर पूछे गए सवालों को टाल गए। वह हर सवाल के जवाब को थोडा़ अलग ले जाकर बोलते रहे। सीट शेयरिंग के मसले पर कुछ भी कहने की बजाय सियासी खीर बनाने की बातें कीं। कहा कि मंगलवार से सियासी खीर बनाने के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसमें सभी वर्गों के लोग भाग लेंगे। मुस्लिम समाज से दस्तरखाना आएगा और सभी मिलजुलकर खीर खाएंगे । यह कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा ।
राज्य की लचर कानून व्यवस्था पर बरसे कुशवाहा
कुशवाहा बिहार की बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था पर जमकर बरसे । मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या पर भी बोले। उन्होंने कहा, हे भगवान बिहार में यह क्या हो रहा है । अपराध पूरी तरह बेकाबू हो गया है । ऐसा कौन सा सुशासन चल रहा बिहार में । उन्होंने नाम लिए बिना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमले किए ।
Published on:
24 Sept 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
