9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना में करीब 20 साल बाद होगी क्रिकेट की वापसी, मोइनुल हक स्टेडियम में होंगे रणजी ट्रॉफी के 4 मैच

इस सत्र में चार मैच बिहार में होने हैं, ये सभी मैच मोइनुल हक स्टेडियम में ही होंगे

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

Nov 21, 2018

cricket

cricket

(पटना): बिहार की टीम ने 18 साल बाद फिर रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में वापसी कर ली है। पटना के क्रिकेट प्रेमी लंबे समय के बाद मोइनुल हक स्टेडियम में प्रथम श्रेणी क्रिकेट का आनंद ले सकेंगे। 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक इस स्टेडियम में सिक्किम की टीम के खिलाफ बिहार की क्रिकेट टीम मैच खेलने वाली है। इस सत्र में चार मैच बिहार में होने हैं, ये सभी मैच मोइनुल हक स्टेडियम में ही होंगे।

क्यों लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाया बिहार?

विवाद की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी। राष्ट्रीय जनता दल की सरकार के समय बिहार क्रिकेट संघ पर जब लालू प्रसाद यादव का वर्चस्व बढ़ा, तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ विवाद शुरू हुआ और क्रिकेट की दुनिया में आधिकारिक रूप से बिहार की मान्यता वर्ष 2002 में रद्द हो गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस रुख का बिहार को जहां नुकसान हुआ, वहीं झारखंड क्रिकेट के लिए यह फायदेमंद रहा। झारखंड क्रिकेट संघ को मान्यता मिल चुकी थी। बिहार के खिलाड़ी झारखंड या अन्य टीमों के साथ खेलने के लिए मजबूर हुए और बिहार में क्रिकेट का बहुत नुकसान हुआ। अब क्रिकेट में बिहार की टीम की विगत वर्ष वापसी हुई है, जिससे बिहार के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाडिय़ों में नए उत्साह का संचार हुआ है।

कब-कब होंगे पटना में मैच?

28 नवंबर से 1 दिसंबर तक सिक्किम के खिलाफ, 6 से 9 दिसंबर तक अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ, 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक नगालैंड के खिलाफ, 7 जनवरी से 10 जनवरी तक मणिपुर के खिलाफ। पटना के अलावा बिहार क्रिकेट टीम को आगे शिलांग में 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक मेघालय टीम के खिलाफ और जोरहट में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक मिजोरम टीम के खिलाफ मैच खेलने हैं।

बिहार क्रिकेट में सुधार जरूरी

विगत वर्ष क्रिकेट में मान्यता मिलने के बाद बिहार क्रिकेट टीम विजय हजारे ट्रॉफी समेत 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 7 मैचों में टीम को जीत मिली है। विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई की टीम ने बिहार की टीम को 9 विकेट से हरा दिया था। अच्छी टीमों के खिलाफ बिहार टीम को अपना प्रदर्शन सुधारना पड़ेगा।

विगत वर्ष क्रिकेट में मान्यता मिलने के बाद बिहार क्रिकेट टीम विजय हजारे ट्रॉफी समेत 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 7 मैचों में टीम को जीत मिली है। विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई की टीम ने बिहार की टीम को 9 विकेट से हरा दिया था। अच्छी टीमों के खिलाफ बिहार टीम को अपना प्रदर्शन सुधारना पड़ेगा।