
शादी का झांसा देकर साथी शिक्षिका का यौन शोषण
बिहार शरीफ. एक निजी शैक्षणिक संस्थान की शिक्षिका के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है। इसको लेकर बिहारशरीफ की पीडि़ता ने थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया गया कि शैक्षणिक संस्थान के एक टीचर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह सोहसराय स्थित एक संस्था में 2017 से पढ़ा रही थी। इसी दौरान उसका शिक्षक रोशन सिंह से परिचय हुआ। रोशन गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के बेलवा का रहना वाला है। फिलहाल वो लहेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले में रहता है। आरोपी रोशन सिंह ने शादी का झांसा देकर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाया। दूसरी तरफ आरोपी शिक्षक लापता है। जब संस्थान से शिक्षक के बारे में पूछताछ की गई तो उलटे शिक्षिका पर ही उसे गायब करने के आरोप लगाये गए। शिक्षिका की मानें तो आरोपी संस्थान संचालक का रिश्तेदार है, इसी कारण उसे बचाया जा रहा है। फिलहाल, महिला थाना शिकायत को लेकर मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Published on:
25 Feb 2020 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
