25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली के बाद दिल्ली से अधिक जहरीली दर्ज हुई बिहार की हवा

- पटना में एक्यूआइ 300 के पार पहुंचा - बिहार के कई शहरों में एक्यूआइ 400 से ज्यादा रहा

2 min read
Google source verification

पटना

image

Pulakit Sharma

Nov 13, 2023

दिवाली के बाद दिल्ली से अधिक जहरीली दर्ज हुई बिहार की हवा

दिवाली के बाद दिल्ली से अधिक जहरीली दर्ज हुई बिहार की हवा

पटना. दिवाली के अगले दिन बिहार के कई शहरों की आबोहवा बिगड़ी हुई है। राजधानी पटना समेत कई प्रमुख शहरों में प्रदूषण बढ़ गया है। सोमवार को बिहार के कई शहर दिल्ली से अधिक प्रदूषित पाए गए। हैरान करने वाली बात यह है कि राजधानी पटना से भी अधिक जहरीली अन्य कई शहरों की हवा पाई गई है। कई शहर ऐसे हैं, जिनका एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार है। जबकि कई ऐसे शहर भी हैं जिनका एक्यूआई 400 के करीब पहुंच चुका है। इन शहरों की हवा को अधिक खराब की कैटेगरी में पाया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक की ताजा रिपोर्ट कई शहरों के लिए एक तरह से अलार्म है।
राजगीर, पूर्णिया की हवा खराब श्रेणी में : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दिवाली की अगली सुबह यानी सोमवार को दिन के 9 बजे के डेटा के अनुसार, बिहार में बेगूसराय की हवा सबसे अधिक प्रदूषित पाई गई। यहां डीआरसीसी आनंदपुर इलाके का एक्यूआई लेवल 397 दर्ज किया गया। जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है। वहीं इसके बाद गया शहर की आबोहवा अधिक खराब पाई गई। गया में कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास का एक्यूआई सोमवार की सुबह 9 बजे 383 पाया गया। राजगीर का एक्यूआई 340 तो पूर्णिया का एक्यूआई लेवल मरियम नगर में 344 दर्ज किया गया जो बेहद खराब की कैटेगरी में आता है।
मोतिहारी से कम सासाराम का एक्यूआई : राजधानी पटना की बात करें तो सोमवार को सबसे अधिक प्रदूषित राजवंशीनगर इलाका रहा जहां का एक्यूआई सुबह 9 बजे 377 दर्ज किया गया। वहीं समनपुरा इलाके का एक्यूआई 370 तो डीआरएम ऑफिस दानापुर का एक्यूआई 356 पाया गया। यानी दिवाली के अगले दिन राजधानी पटना की हवा को भी बेहद खराब की ही श्रेणी में है। भागलपुर में कचहरी चौक इलाके का एक्यूआई 332 तो मायागंज इलाके का एक्यूआई 350 पाया गया जो बहुत खराब की श्रेणी में है। मुजफ्फरपुर में एमआइटी दाउदपुर कोठी के पास का एक्यूआई 300 दर्ज किया गया जो खराब की श्रेणी में है। मोतिहारी का एक्यूआई 259, समस्तीपुर का एक्यूआई 276, हाजीपुर का एक्यूआई 218, अररिया का एक्यूआई 212, और सासाराम का एक्यूआई 186 बताया गया है।