एक वर्ष में भारत से बीफ के निर्यात में 15.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पहले से कह रहे हैं कि बिहार में गोमांस कोई मुद्दा नहीं है। गोवध पर 1955 से ही बिहार में प्रतिबंध है। उनका यह भी आरोप है कि बाहर के इस मुद्दे को आयात कर बिहार चुनाव में थोपने की भाजपा कोशिश कर रही है। शुक्रवार को अपने ट्वीट से सीएम ने भाजपा के लालू प्रसाद के बयान के बहाने महागठबंधन पर हमले पर पलटवार किया है।