पटना

बिहार में ‘डॉग बाबू’ के बाद सोनालिक ट्रैक्टर का आवेदन, पिता और माता का नाम जानकर चौंक जायेंगे आप

बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए 'सोनालिक ट्रैक्टर' के नाम से एक आवेदन आया है। इस आवेदन पर भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा का फोटो लग है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। यह मामला मोतिहारी से जुड़ा है।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
बिहार में कुत्ते के बाद सोनालिक ट्रैक्टर का आया आवेदन। फोटो - वायरल फोटो सोशल मीडिया

बिहार में डॉग बाबू के आवासीय प्रमाण पत्र के बाद मोतिहारी में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन आया है। आवेदन पर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का फोटो लगा है। इसकी जांच शुरू हो गई है। विभाग की ओर से इसकी जब जांच की गई तो कई और सनसनी खेज मामले सामने आए।

ये भी पढ़ें

Dog Babu Viral Certificate: ‘डॉग बाबू’ निवास प्रमाण पत्र मामले में एक अधिकारी निलंबित, दूसरा बर्खास्त

सोनाली ट्रैक्टर का मिला आवेदन

मोतिहारी में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए एक आवेदन आया है। आवेदन पर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा फोटो लगा है। आवेदनकर्ता द्वारा अपना 'सोनालिक ट्रैक्टर', पिता का नाम 'स्वराज ट्रैक्टर' और माता का नाम 'कार देवी' बताया गया है। इस आवेदन पत्र मिलते ही विभाग में तहलका सा मच गया है। विभाग की शिकायत पर मोतिहारी पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले पर अपनी जांच शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस

पटना के मसौढ़ी से डॉग बाबू के आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत होने के बाद खूब हंगामा मचा था। विपक्ष ने नीतीश सरकार के काम काज पर सवाल खड़ा करते हुए कर्मचारियों पर जमकर निशाना साधा और तंज कसा था। इसके बाद इस प्रकार का फिर से भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री का फोटो लगाकर आवेदन आने पर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। यह आवेदन ऑनलाइन आया है। पुलिस को आशंका है कि कोई जानबुझकर ऐसा कर रहा है। बाहरहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 41 एजेंडों पर मुहर, 6 सरकारी डॉक्टर बर्खास्त, राजगीर और मुंगेर को मिला तोहफा

Published on:
29 Jul 2025 07:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर